छुरी के कोसा की नगरी बनाने सहेलूराम का अहम् योगदान
छुरी के प्रतिष्ठित कोसा व्यवसायी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे सहेलूराम देवांगन का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया

कोरबा। छुरी के प्रतिष्ठित कोसा व्यवसायी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे सहेलूराम देवांगन का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनका दशगात्र एवं चन्दनपान कार्यक्रम शुक्र वार 13 अप्रैल को सायं 6 बजे जयराम बाड़ा मेन रोड छुरीकला में होगा। पूरे देश में कोसा सिल्क उत्पादन में ग्राम छुरी की पहचान बनाने में सहेलू राम का अहम योगदान रहा।
लंबे वक्त से समाज सेवा के कार्यों में संलग्न रहे स्व. सहेलुराम ने अपने कृत संकल्पित और मिलनसार स्वभाव से एक अलग पहचान स्थापित की थी। उनके संस्थान में फिल्म सितारे समेत विदेशों से भी लोगों ने आकर खरीदारी की है।
आयशा जुल्का, अन्नू कपूर, सोनू निगम, हेमामालिनी, कवि शैल चतुर्वेदी, क्रिकेटर मो. अजरूद्दीन, अजय जडेजा, वकार युनूस, वेंकटपति राजू, निखिल चोपड़ा, नयन मोंगिया समेत कई हस्तियों ने इनके प्रतिष्ठान से खरीदारी की। उन्होंने स्वयं बुनकरी करते हुए एवं भिन्न-भिन्न प्रांत के लोगों को इस कार्य का प्रशिक्षण भी दिया। वे बुनकरों की तकलीफों को अच्छे से समझते थे।
यही वजह है कि बुनकरों के आर्थिक व सामाजिक जीवन में बदलाव आया है। छुरी ही नहीं अन्य जिलों समेत जहां कोसा कपड़ा की बुनकरी का कार्य किया जा रहा है वहां के बुनकर सदैैव इनके योगदान को लम्बे समय तक याद रखेंगे। कोसा व्यवससाय को प्रोत्साहित करने बनारस, कोलकाता, इन्दौर, जयपुर, लखनऊ, भोपाल जैसे अन्य बड़े शहरों में भी कोसा के साड़ियों में कारीगरी करवा कर क्षेत्र में नई वैरायटी एवं क्वालिटी देने में स्व. सहेलूराम का विशेष योगदान रहा है।
छुरी में कोसा का कारोबार प्रारंभ करने वाले सहेलूराम को उनके धार्मिक व समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए योगदान के लिए लम्बे समय तक याद किया जाता रहेगा। सदैव लोगों की सेवा के लिए तत्पर होने के साथ क्षेत्र में हर किसी के सुख व दु:ख में उनकी निश्चित भागीदारी होती थी। छुरी को कोसा की नगरी का मान दिलाने में सहेलुराम का अहम् योगदान रहा है।
35 वर्षों से भी अधिक समय से कोसा का कारोबार कर रहे छुरी के देवांगन परिवार पूरे देश में भरोसा का प्रतीक हैं। इन्होंने अपने पूरे परिवार को अनुशासित एवं संस्कारित ढंग से पिरोए रखा। पुत्र-पुत्रियों को अच्छी शिक्षा देकर अपने व्यवसायों के साथ-साथ धार्मिक एवं सामाजिक परंपरा को आगे बढ़ाने में मार्गदर्शन देते रहे।
स्व. देवांगन के ज्येष्ठ पुत्र नरेश देवांगन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे हैं। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष, जनपद पंचायत कटघोरा के उपाध्यक्ष सहित अन्य पदों पर हुए अभी श्रमिक संगठन इंटक में बतौर महासचिव श्रमिक हित में संघर्षरत् हैं।


