Top
Begin typing your search above and press return to search.

सखी वन स्टॉप सेंटर एवं जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक हुई

बैठक में पलायन विषय पर चर्चा की गई, जिला पंचायत के सीईओ आर.के. खुटे ने बताया कि पंचायतों में मनरेगा से पर्याप्त कार्य स्वीकृत किये गये हैं और कार्य चालू कर दिया गया है

सखी वन स्टॉप सेंटर एवं जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक हुई
X

गरियाबंद। संयुक्त कार्यालय में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक हुई। जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक में कलेक्टर श्याम धावडे ने बच्चों के संरक्षण के लिए पंचायत एवं ग्राम सभा स्थल पर मुनादी कराने के निर्देश दिये गये हैं। बालिकाओं के पुनर्वास के लिए समुदायिक स्तर पर बैठक कर जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने पर भी जोर दिया गया।

बैठक में पलायन विषय पर चर्चा की गई, जिला पंचायत के सीईओ आर.के. खुटे ने बताया कि पंचायतों में मनरेगा से पर्याप्त कार्य स्वीकृत किये गये हैं और कार्य चालू कर दिया गया है। वर्तमान में 21 हजार मजदूर कार्यरत है।

पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे ने कहा कि यदि गांवों में दलालों के माध्यम से मजदूरों को बाहर ले जाने की सूचना मिलती है, तो तत्काल जानकारी देवे। उन्होंने कहा कि नशामुक्ति के लिए भी अभियान चलाया जायेगा। बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी ने खसरा और रूबैला टीकाकरण के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती हुए बच्चों के पोषण स्तर की जांच के लिए नियमित फालोअप करने के निर्देश दिये।

बैठक में उपस्थित सदस्यों ने दिव्यांग बच्चों विशेषकर श्रवणबाधित व मानसिक बाधित बच्चों के लिए सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में ध्यान आकृष्ट कराया। कलेक्टर ने श्रम विभाग को बाल श्रमिकों की जांच अभियान चलाकर प्रकरण बनाने के निर्देश दिये हैं। बैठक में बताया गया कि जिले के 87 स्कूलों में बाल संरक्षण इकाई की टीम द्वारा पुलिस विभाग के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया गया है।

बैठक में महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर के कार्यो की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर धावड़े ने कहा कि सेंटर के उद्देश्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे पीड़ित महिलाओं को न्याय मिल सके।

कलेक्टर द्वारा सेंटर के रिक्त पदों को भरने और सखी केन्द्र एवं नवा बिहान के उद्देश्यों का अन्य विभागों से समन्वय करते हुए व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये गये। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती जगरानी एक्का, सीएमएचओ डॉ. एस.के. तिवारी, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाईजर और बाल संरक्षण इकाई के सदस्य उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it