Top
Begin typing your search above and press return to search.

हिंसा पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए सभी जिलों में ‘सखी सैंटर’ शुरू

पंजाब सरकार ने हिंसा पीड़ित महिलाओं को हर तरह की सहायता एक छत के नीचे मुहैया करने के मंतव्य से राज्य के सभी जिलों में सखी सेंटर स्थापित किये

हिंसा पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए सभी जिलों में ‘सखी सैंटर’ शुरू
X

चंडीगढ़ । पंजाब सरकार ने हिंसा पीड़ित महिलाओं को हर तरह की सहायता एक छत के नीचे मुहैया करने के मंतव्य से राज्य के सभी जिलों में सखी सेंटर स्थापित किये हैं।
सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग की इस पहल के तहत राज्य भर में 22 सखी सेंटर सफलतापूर्वक चल रहे हैं, जिनमें समर्पित स्टाफ तैनात किया गया है, जो हिंसा पीड़ित महिलाओं को अपेक्षित सहायता मुहैया करवा रहा है। यह जानकारी सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने आज यहां दी ।

उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाओं को एक छत के नीचे मनोवैज्ञानिक ,डॉक्टरी, कानूनी सुविधा मुहैया करने के लिए ये सेंटर चलाए जा रहे हैं। इनको हेल्पलाईन नंबर 181 समेत अन्य सभी मौजूदा हेल्पलाईनों के साथ जोड़ा गया है ताकि इनके जरिये पीड़ित महिलाएं ‘सखी सेंटरों’ में पहुंच सकें।

श्रीमती चौधरी ने कहा कि पीड़ित महिलाओं को मामला दर्ज करवाने से लेकर हर तरह की आपात सुविधा मुहैया करायी जाती है। उनको कानूनी सहायता और रहने का प्रबंध संबंधी काऊंसलिंग भी की जाती है। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग महिलाओं की सुरक्षा और संरक्षण के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए कई जागरूकता प्रोग्राम चला रहा है। ‘सखी सैंटर’ इनमें से एक है, जिनके द्वारा महिलाएं किसी भी समय सहायता हासिल कर सकतीं हैं।

उनके अनुसार इन सैंटरों में चौदह प्रोफेशनल कर्मचारी तैनात हैं, जिनमें एक केंद्रीय प्रशासक के अलावा दो मनोवैज्ञानिक और सामाजिक काऊंसलर, 2 केस वर्कर, 2 पैरा मैडीकल वर्कर, एक लीगल काऊंसलर, डेटा एनालिस्ट, वित्त और प्रशासनिक सहायक, दो बहु उद्देश्यीय हैल्पर और दो सुरक्षा गार्ड शामिल हैं। मुश्किल में फंसी कोई भी महिला 181 नंबर हेल्पलाईन पर फ़ोन कर सकती है, जिसके बाद एक वैन के द्वारा उसे ‘सखी सैंटर’ लाया जायेगा और ज़रूरत पडऩे पर शरण मुहैया की जायेगी। इसके लिए जि़ला स्तर पर भी हेल्पलाइन नंबर कायम किये गए हैं जिनमें अमृतसर का 01832-545955, बठिंडा 0164-2212480, बरनाला 01679-230181, फरीदकोट 01639-501280, फतेहगढ़ साहिब 84277-87115, फाजि़ल्का 01638-260181, फिऱोज़पुर 01632-243068, गुरदासपुर 01874-240165, होशियारपुर 01882-254112, जालंधर 0181-2230181, कपूरथला 98765-02631, लुधियाना 0161-5020700, मानसा 01652-233100, मोगा 01636-224216, पठानकोट 0186-2230197, पटियाला 0175-2358713, रूपनगर 01881-500070, एस.ए.एस. नगर 99144-00406, संगरूर 01672-240760, शहीद भगत सिंह नगर 01823-298522, श्री मुक्तसर साहिब 01633-261421 और तरनतारन का हेल्पलाईन नंबर 01852-222181 शामिल है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it