Top
Begin typing your search above and press return to search.

साहू समाज राजिम भक्तिन मंदिर समिति के कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

शनिवार को साहू समाज राजिम भक्तिन मंदिर समिति के कार्यकारिणी का विस्तार राजिम पथर्रा रोड स्थित साहू छात्रावास भवन में बैठक आयोजित कर किया गया

साहू समाज राजिम भक्तिन मंदिर समिति के कार्यकारिणी का हुआ विस्तार
X

राजिम। शनिवार को साहू समाज राजिम भक्तिन मंदिर समिति के कार्यकारिणी का विस्तार राजिम पथर्रा रोड स्थित साहू छात्रावास भवन में बैठक आयोजित कर किया गया। जिसमें महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, रायपुर जिला, तहसील, परिक्षेत्र से समाज के पदाधिकारी भारी संख्या में उपस्थित थे। बैठक की शुरूआत भक्त माता राजिम की पूजा अर्चना कर किया गया।

बैठक में मंदिर समिति के कार्यकारिणी के विस्तार करते हुए सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। इस दौरान उपस्थित सामाजिक जनों द्वारा अपने-अपने विचार भी व्यक्त किए गए। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र साहू ने कहा कि माता राजिम के जीवन एक आदर्श है।

इसे हम सब को जीवन में उतार कर हमें अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। उन्होंने अपील किया कि सभी जिला, तहसील एवं परिक्षेत्र स्तर के पदाधिकारी मंदिर समिति के सदस्यता ग्रहण करें। श्री साहू ने सभी पदाधिकारियों से आह्वान किया कि समिति के उद्देश्यों को पूरा करने एवं साहू संगठन को और अधिक मजबूत तथा गतिशील बनाने में भरपूर योगदान दें।

इस अवसर पर समिति के संरक्षकगण मेहतरूराम साहू छाटा, कोमलराम साहू, मोतीराम साहू महासमुंद, जगन्नाथ साहू, डॉ. रामकुमार साहू, लाला साहू, यशवंत साहू, रोहित साहू, डॉ. लीलाराम साहू, नोहरदास साहू, चमनलाल साहू, श्यामसुंदर साहू, तिजमराम साहू, जिला पंचायत महासमुंद उपाध्यक्ष श्रीमती गोपा साहू, असि.प्रोफेसर मगरलोड सुशीला साहू, नगर पंचायत गरियाबंद अध्यक्ष श्रीमती मिलेश्वरी साहू, उमादेवी साहू, बसंती साहू, नीरा साहू, पुष्पाबाई, भुवनलाल साहू बागबाहरा, प्यारेलाल साहू देवभोग, घनश्याम साहू मैनपुर, केशव साहू गरियाबंद, गोविन्द साहू मगरलोड, डॉ. राधेश्याम साहू कुरूद, भेखलाल साहू अभनपुर, डॉ. दिलीप साहू, ब्रम्हानंद साहू पोंड़, डॉ. गंगाराम साहू, नंदकुमार, नंदूराम साहू, बिसेलाल, चंद्रहास साहू चम्पारण, सालिकराम सहित आसपास के सभी तहसील एवं परिक्षेत्र अध्यक्ष बैठक में उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it