पार्थ समथान के बाद अब साहिल आनंद भी छोड़ेंगे कसौटी ज़िन्दगी की 2
एकता कपूर का शो ‘कसौटी जिंदगी’ में अनुपम सेनगुप्ता का किरदार निभाने वाले साहिल आनंद भी ने शो छोड़ने का फैसला ले लिया है.

लॉकडाउन के बाद कसौटी जिंदगी की सीरीयल एक बार फिर शुरू हुआ. अब टेलीविजन इंडस्ट्री वापस पटरी पर लौटने की कोशिश में लगी हुई है. कई सीरियलों की शूटिंग शुरू हो चुकी है या होने वाली है, वहीं एकता कपूर का शो 'कसौटी जिंदगी के 2' की शूटिंग पिछले ही दिनों शुरू हुई थी. पहले सीरीयल में अनुराग बासु का रोल कर रहे पार्थ समथान को कोरोना हो गया और उसके बाद उन्होंने शो को अलविदा कहने का फैसला कर लिया था और अब सूत्रों के अनुसार अनुपम का रोल करने वाले साहिल आनंद ने भी शो छोड़ने का फैसला किया है.सूत्रों के अनुसार साहिल ने भी आगे बढ़ने का फैसला किया है, वो वेब के बढ़ते प्रभाव के बीच उसी पर फोकस करना चाहते हैं. उनका और पार्थ का फैसला यही है. इतना ही नहीं इंडिया टीवी की रिपोर्ट की मानें तो शो में प्रेरणा का किरदार निभाने वालीं एरिका फर्नांडिस भी शो छोड़ना चाहती हैं. साहिल इस शो को क्यों छोड़ना चाहते हैं ये अभी किसी को नहीं पता चला है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्थ अपने हेल्थ और कुछ नए प्रोजेक्ट्स पर फोकस करना चाहते हैं, इसलिए वो इस शो को अलविदा कहने के मूड में हैं.आपको बता दें की इससे पहले करण सिंह ग्रोवर,जो की मिस्टर बजाज का किरदार निभा रहे थे और हिना खान,जो की कोमोलिका बनी थी भी शो को छोड़ चुके हैं और उन्हें क्रमानुसार करण पटेल और आमना शरीफ ने रिप्लेस किया है.


