सहारनपुर हिंसा के दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा: सुलखान
सहारनपुर ! उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पिछले एक पखवारे के दौरान जातीय हिंसा की दो घटनाओं की सरकार निष्पक्ष जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सहारनपुर ! उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पिछले एक पखवारे के दौरान जातीय हिंसा की दो घटनाओं की सरकार निष्पक्ष जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह और प्रमुख गृह सचिव देवाशीष पांडा ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सहारनपुर में पिछले 15 दिनों में जातीय हिंसा की दो घटनाओं की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और दोषियों के साथ सख्ती से निबटा जाएगा। योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यहां पहुंचे पांडा और सिंह शब्बीरपुर पीडि़तों से मिलने नहीं गए। हालांकि दोनों उच्च अधिकारियों ने सर्किट हाउस में ही सहारनपुर की दो बड़ी हुई हिंसा की समीक्षा कर जनप्रतिनिधियों व आला अधिकारियों से घटनाक्रम का गहनता से विचार विमर्श किया और कहा कि किसी भी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं की जाएगी। पांडा ने कहा कि पीडि़तों और जनप्रतिनिधियों से बातचीत से यह बात महसूस होती है कि जातीय हिंसा के पीछे लोगों में एक दूसरे के प्रति विश्वास की कमी आयी है।


