सहारनपुर: खनन के कारोबारियों के खिलाफ आरसी जारी
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में खनन के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए 15 स्टोन क्रेशर के खिलाफ रिकवरी सर्टीफिकेट (आरसी) जारी की गयी है
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में खनन के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए 15 स्टोन क्रेशर के खिलाफ रिकवरी सर्टीफिकेट (आरसी) जारी की गयी है।
जिलाधिकारी प्रमोद कुमार पांडेय ने आज यहां बताया कि प्रशासन इससे पहले 18 लोगों की 241 करोड़ रूपए की आरसी काट चुका है।
अब 15 स्टोन क्रेशर मालिकों की भी 50 करोड़ रूपए की वसूली के सर्टिफिकेट जारी किए हैं।
उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया है कि खनन विभाग ने 437 मामलों की फाइलें दबा रखी थीं। पांडेय ने बताया कि खनन पर रोक लगने के कारण निर्माण और विकास की गति थमी हुई है और जरूरी खनन सामग्री पड़ोसी राज्य हरियाणा से मंगाने का काम किया जा रहा है जिससे खनन सामग्री महंगी मिल रही है और निर्माण की लागत बढ़ गयी है।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने शासन से एनजीटी के खनन पर रोक के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दाखिल करने की अनुमति मांगी है।
एडीएम फाइनेंस एवं राजस्व विनोद कुमार ने बताया कि एनजीटी में इस मामले को लेकर आठ महीने से तारीख पर तारीख लग रही है।
इस कारण जिले में खनन सामग्री उपलब्ध नहीं होने से निर्माण कार्य सड़कों में गड्ढे भरे जाने, फ्लाई ओवर निर्माण, सड़क का चौड़ीकरण आदि कार्यों में विलंब हो रहा है।


