Begin typing your search above and press return to search.
फुटबॉल से ज्यादा फैंस की सुरक्षा महत्वपूर्ण : स्टोन्स
इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर सिटी के डिफेंडर जॉन स्टोन्स चाहते हैं कि वह मैदान पर लौटें लेकिन उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि वे केवल उचित समय पर ही देश में मैच शुरू करे

मैनचेस्टर । इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर सिटी के डिफेंडर जॉन स्टोन्स चाहते हैं कि वह मैदान पर लौटें लेकिन उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि वे केवल उचित समय पर ही देश में मैच शुरू करे। कोरोनावायरस के कारण मार्च से प्रीमियर फुटबाल लीग स्थगित है और स्टोन्स का मानना है कि मैच से ज्यादा फैन्स की सुरक्षा महत्वपूर्ण है।
स्टोन्स ने सिटी टीवी से कहा, "हम सब फुटबाल की वापसी चाहते हैं। लेकिन, मैं चाहता हूं कि यह सही समय पर हो और मैं चाहता हूं कि यह सभी के लिए सुरक्षित हो।"
उन्होंने कहा, " एक खिलाड़ी के रूप में आप हमेशा दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में फुटबाल खेलना चाहते हैं और फैन्स भी मैच के लिए आना चाहते हैं। अगर वे यहां नहीं आ पाते हैं तो वे टीवी पर देखेंगे। लेकिन हर कोई जानता है कि इसका प्यार और जुनून कैसा है।"
Next Story


