गया में सड़क दुर्घटना में सुरक्षा गार्ड की मौत
बिहार में गया जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र में आज सड़क दुर्घटना में एक सुरक्षा गार्ड की हुयी मौत के विरोध में उग्र लोगों ने सड़क जाम कर दिया
गया। बिहार में गया जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र में आज सड़क दुर्घटना में एक सुरक्षा गार्ड की हुयी मौत के विरोध में उग्र लोगों ने सड़क जाम कर दिया । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि चंदौती मोड़ के निकट एक अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल से ड्यूटी पर जा रहे सुरक्षा प्रहरी सहजानंद सिंह दांगी (50) को कुचल दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया ।
घायल प्रहरी को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एएनएमएमसीएच) लाया गया जहां उसकी मौत हो गयी । सूत्रों ने बताया कि मृतक एएनएमएमसीएच में सुरक्षा प्रहरी था जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखीबाग मुहल्ला में किराये के मकान में रहता था।
दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया । इस बीच दुर्घटना के विरोध में मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने चंदौती मोड़ के निकट सड़क जाम कर दिया है । पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लोगों को समझाने में लगे हैं ।


