आग लगाकर एसडीओ ने की आत्महत्या
नवापारा-भेण्डरी, मगरलोड ! रविवार दोपहर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के एसडीओ लोचन निर्वाण ने अपने गृह ग्राम भेण्डरी स्थित निज निवास के शौचालय में अपने ऊपर मिट्टी तेल डाल आग लगाकर आत्महत्या कर ली।

नवापारा-भेण्डरी, मगरलोड ! रविवार दोपहर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के एसडीओ लोचन निर्वाण ने अपने गृह ग्राम भेण्डरी स्थित निज निवास के शौचालय में अपने ऊपर मिट्टी तेल डाल आग लगाकर आत्महत्या कर ली। शौचालय को उन्होने अंदर से बंद कर लिया था। आगजनी में उनका शरीर पूरी तरह जल चुका था। जब परिवार वालों को जानकारी हुई तो दरवाजा तोड़ा गया। तब तक वे दम तोड़ चुके थे। एसडीओ के इस तरह से आत्महत्या कर लेने की खबर पूरे गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों की भीड़ उनके निवास के सामने लग गई। गांव के सरपंच प्रीतराम देवांगन ने तत्काल करेली चौकी को सूचना दी। मगरलोड और करेली से दलबल सहित पहुंचे पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। घटनास्थल पर मृतक के छोटे भाई रवि निर्वाण ने जानकारी दी कि बड़े भाई
फिंगेश्वर में एसडीओ के पद पर पदस्थ थे। उन्हें किसी विभागीय प्रकरण में जालसाजी कर फंसाया गया था जिससे वे काफी क्षुब्ध व परेशान थे। इसीकारण वश वे सदमे में यह कदम उठाया है। उक्त घटना से हमारे परिवार पर दुख का पहाड़ टूटा है। उन्होने प्रशासन से न्याय की मांग की है। श्री निर्वाण बचपन से ही गांव में लोकप्रिय व मिलनसार व्यक्ति के रूप में जाने और पहचाने जाते थे। यहीं उन्होने प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की। उनकी पत्नी और दो बेटे, एक बेटी सहित छरूभाई-बहनों का भरा-पूरा परिवार है। घटना की जांच थाना प्रभारी निर्भयसिंह राजपूत एवं चौकी इंचार्ज भावेश सेंडे कर रहे हैं। आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा फिलहाल नही हो पाया है परंतु पारिवारिक लोगों के मन में फिंगेश्वर की घटना ही घर कर भर गई है।


