साध्वी ऋतंभरा आज शाम पहुंचेगी राजधानी
त्रिदिवसीय मंगलमानस अनुष्ठान के लिए गुरूवार 29 जून की शाम विमान से आराध्या वात्सल्यमूर्ति पूज्य दीदी मां साध्वी ऋतंभराजी रायपुर पहुंच रही है
रायपुर। त्रिदिवसीय मंगलमानस अनुष्ठान के लिए गुरूवार 29 जून की शाम विमान से आराध्या वात्सल्यमूर्ति पूज्य दीदी मां साध्वी ऋतंभराजी रायपुर पहुंच रही है। विमानतल पर समिति के सदस्यगण उनकी अगवानी करेंगे। इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में 30 जून से 2 जुलाई तक उनकी वात्सल्य वाणी गूंजेगी। सत्संग का समय रोजना शाम 4 बजे से रहेगा।
सुबह के सत्र में यज्ञ महाअनुष्ठान यजमान परिवारों के लिए संपन्न कराया जाएगा। साध्वी ऋतंभरा के आमगन पर स्वागत व आयोजन की तैयारी को लेकर अंतिम रिहर्सल बुधवार की शाम इंडोर स्टेडियम में किया गया जिसमें भारी संख्या में उपस्थित महिला संगठनों को जिम्मेदारी दी गई।
साध्वी शिरोमणि, साध्वी सम्पूर्णा, रमेश मोदी, श्याम बैस, शताब्दी पांडेय, विजय अग्रवाल, मनोज कोठारी, अनिता खंडेलवाल ने समिति के सदस्यों का मार्गदर्शन किया। आयोजन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।


