शिअद ने शराब घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की
शिअद ने पंजाब में लॉकडाऊन के दौरान पंजाब में कांग्रेस नेताओं और उनके दोस्तों की डिस्टीलरी पर शराब बेचने का आरोप लगाया और मांग की कि इस शराब घोटाले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीअीआई) से जांच करवाई जाए।

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने पंजाब में लॉकडाऊन के दौरान पंजाब में कांग्रेस नेताओं और उनके दोस्तों की डिस्टीलरी पर शराब बेचने का आरोप लगाया और मांग की कि इस शराब घोटाले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीअीआई) से जांच करवाई जाए।
आज यहां जारी एक बयान में शिअद प्रवक्ता डॉ़ दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेताओं और उनके दोस्तों ने लॉकडाऊन के दौरान अपनी डिस्टीलरी से शराब बेची। उन्होंने कहा कि इसके लिए कोई आबकारी कर नहीं अदा किया गया और यह सब पुलिस की सुरक्षा में हो रहा था। डॉ़ चीमा ने कहा कि इससे सरकारी खजाने को काफी नुकसान हुआ है।
डॉ़ चीमा ने यह भी आरोप लगाया कि हरियाणा से काफी शराब तस्करी के जरिये पंजाब लाई गई और इसलिए जब पंजाब में शराब की दुकानें खुलीं तो यहां दुकानों में खरीदार नहीं थे। उन्होंने आरोप लगाया कि उपभोक्ताओं को शराब पहले ही ‘काला बाजारी‘ के जरिये मिल चुकी थी।
डॉ़ चीमा ने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश में शराब की ‘होम डिलीवरी‘ के प्रस्ताव के पीछे शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाना था।
शिअद नेता ने कल मंत्रिमंडल की बैठक से पूर्व मंत्रियों और अफसरों के बीच कथित नोंकझोंक की भी आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री केवल अपने कुछ खास लोगों के साथ सरकार चला रहे हैं और उन्होंने मंत्रिमंडल तक को विश्वास में नहीं लिया है।


