अकाली और भाजपा की सरकार ने पंजाब को खोखला किया : शोभा ओझा
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने पंजाब को खोखला कर दिया है।

जालंधर। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने पंजाब को खोखला कर दिया है।
ओझा ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिस पंजाब के किसान देश का पेट भरते थे, उनके बेटे सीमा पर देश की रक्षा करने के लिए पहचाने जाते हैं आज उस पंजाब की ऐसी हालत हो गई है कि किसान कर्ज के बोझतले दब कर आत्महत्याएं कर रहे हैं।
राज्य के 70 फीसदी युवक किसी न किसी प्रकार के नशे की गिरफ्त में हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जालंधर रैली में दिए बयान कि पंजाब को बर्बाद करने वालों को बक्शा नहीं जाएंगा, पर प्रतिक्रिया देते हुए ओझा ने कहा कि सचमुच जिस गठबंधन ने पंजाब को बर्बाद कर दिया है लोग उसे बक्शेंगे नहीं।
उन्होने कहा कि कांग्रेस का इतिहास है कि जो भी वायदा किया जाता है उसे पूरा किया जाता है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पंजाब में जो एजैंडा लेकर आई है सरकार बनने पर उसे पूरी तरह से लागू किया जाएगा।
उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा ही किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। जिसमें रोजगार की गारंटी के लिए मनरेगा योजना तथा शिक्षा का अधिकार योजना तथा महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण शामिल है। ओझा ने कहा कि मोदी तीन वर्ष पूर्व हर वर्ष दो करोड़ नए रोजगार सृजन करने का वायदा कर सत्ता में आए थे लेकिन तीन वर्ष गुजर जाने के पश्चात अब नोटबंदी के कारण लगभग 20 लाख रोजगार खत्म हो गए हैं।
उद्योग चौपट हो गए हैं जिससे लाखों मजदूर बेकार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के पश्चात भाजपा के उम्मीदवार लोगों के पास वोट मांगने तक नहीं जा पा रहे। जिसके चलते अमृतसर में भाजपा के उम्मीदवार अनिल जोशी को कहना पड़ा कि नोटबंदी मेरी नहीं मोदी की गलती है।
उन्होने कहा कि विश्व का ऐसा कोई देश नहीं जहां लोगों को अपना पैसा निकालने के लिए सरकार की अनुमति लेनी पड़े। परिवारवाद पर बोलते हुए ओझा ने कहा कि भ्रष्टाचार में केवल एक ही परिवार फलफूल रहा है।
पंजाब में बादलों का पूरा परिवार सत्ता में है तथा सारी पुलिस तो इनकी सुरक्षा में ही लगी रहती है इसलिए आज महिलाओं को सड़कों पर अपमानित होना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि अमृतसर में एक पुलिस अधिकारी को अपनी बेटी की इज्जत बचाने के लिए अपने प्राण देने पड़े।
उन्होने कहा कि जिस पंजाब में कभी दूध और घी की नदियां बहती थी आज वहां सब्सिडी पर देसी घी देने की बात हो रही है। ओझा ने आम आदमी पार्टी को पंजाब में बिन दुल्लहे की बारात करार देते हुए कहा कि अभी तक इनके मुख्य मंत्री पद के उम्मीदवार का कोई पता नहीं है।
उन्होने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने गुरू अन्ना हजारे को धोखा देकर राजनीति में आए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली का विकास केवल समाचार पत्रों में ही हुआ है। लोगों के टैक्स का पैसा केजरीवाल ने अपने प्रचार पर खर्च किया है।
उन्होंने कहा कि आप पार्टी से नशा खत्म करने की उम्मीद भी नहीं की जा सकती क्योंकि केजरीवाल ने दिल्ली में शराब के 350 नए ठेके खोले हैं। सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा । अध्यापकों के 28 हजार पद खाली होने पर भी नई भर्ती नहीं की जा रही।
महिला सशक्तिकरण पर उन्होने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत का आरक्षण लेकर आई थी । उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी के विजन के कारण ही आज लाखों महिलाएं नौकरी कर रही हैं ।
उन्होने कहा कि भाजपा सरकार अभी तक संसद में महिला आरक्षण बिल पेश नहीं कर पाई है अन्यथा महिलओं की स्थिति आज कुछ और होती। चुनावों में भी कांग्रेस महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा टिकटें दी जाती हैं।


