सचिन पायलट ने मारपीट की जांच कराने की मांग की
राजस्थान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कल कोटा में बीजेपी विधायक और उनके परिजनों द्वारा पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट और के साथ ही पेट्रोल पम्प में लगी आग की जांच करवाने की मांग की है।
बीकानेर। राजस्थान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कल कोटा में भारतीय जनता पार्टी के विधायक और उनके परिजनों द्वारा पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने के साथ ही पेट्रोल पम्प में लगी आग की जांच करवाने की मांग की है।
पायलट ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि ऐसी सूचनायें मिली हैं कि भाजपा विधायक और उनके परिजनों ने पुलिस के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया।
उसके बाद हुई झड़प ने तूल पकड़ा और पेट्रोल पम्प में आग लग गई।
उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें कुछ सत्ताधारी दल के लोगों का हाथ है। उन्होंने कहा कि जब सत्ताधारी दल के चुने हुए नुमाइंदे पुलिस प्रशासन के साथ हाथापाई करते हैं और उसके बाद भयानक घटना को अंजाम देने की कोशिश की जाती है।
उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल के विधायक और प्रतिनिधि अपने आचरण से समाज और प्र्रदेशवासियों को क्या दिखाना चाहते हैं। पायलट ने कहा कि इस प्रकार की यह पहली घटना नहीं है जब चुने हुए सांसद और जनप्रतिनिधियों ने अपशब्द बोलते हुए कानून का उल्लंघन किया हो।
उन्होंने पेट्रोल पम्प में आग लगने सहित पूरे मामले की जांच के लिये कमेटी गठित करने की मांग करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की है।
उन्होंने कहा कि जब जनप्रतिनिधि ही कानून हाथ में लेंगे तो अपराधियों के हौंसले बुलंद होंगे और ऐसे मामले प्रदेश को कई बार शर्मसार कर देते है।
उन्होंने कहा कि राज्य में संगीन जुर्म बढ़ रहे हैं।


