सचिन पायलट ने सरकार पर दोहरे मापदंड का आरोप लगाया
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने राज्य सरकार पर देश द्रोह में लिप्त लोगों के मामले में दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने राज्य सरकार पर देश द्रोह में लिप्त लोगों के मामले में दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है। पायलट ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि डीडवाना में गत दिनों राष्ट्र विरोधी नारे लगने के मामले में परिवहन मंत्री यूनुस खां की लिप्तता होने के समाचारों पर सरकार को जांच करानी चाहिये। उन्होंने कहा कि राष्ट्र द्रोह के मामले में किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिये चाहे वह किसी भी पार्टी से जुडा हुआ क्यों न हो।
उन्होंने इस प्रकरण में पुलिस प्रशासन की भी भूमिका की जांच करने की मांग करते हुये कहा कि ऐसे तत्वों के खिलाफ अब तक कार्यवाही करने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिये।
बाडमेर में गौरक्षकों द्वारा तमिलनाडु के अधिकारियों के साथ किये गये दुर्व्यवहार के बारे में पायलट ने कहा कि गौ रक्षा के नाम पर कुछ लोग कानून का खुले आम उल्लंघन कर रहे है लेकिन सरकार की और से ऐसे तत्वों पर कार्यवाही नही करने से ऐसा प्रतीत होता है कि वह परोक्ष रूप से उन्हें सरंक्षण दे रही है।
उन्होंने अलवर के पहलु कांड और बाडमेर सहित अन्य स्थानों पर कथित गौरक्षकों द्वारा कानून हाथ में लेने पर हेरानी जताते हुये कहा कि यह स्पष्ट तौर पर साबित हो जाता है कि सरकार का कहीं न कहीं सहयोग उन्हें मिल रहा है।


