सचिन क्रिकेट के भगवान हैं: बप्पी लाहिड़ी
सचिन तेंदुलकर ने अपनी खूब सराही गई फिल्म 'सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स' में कहा कि जब भी वह तनाव में होते थे तो बप्पी लाहिड़ी का गाना 'याद आ रहा है' सुना करते थे
नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर ने अपनी खूब सराही गई फिल्म 'सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स' में कहा कि जब भी वह तनाव में होते थे तो बप्पी लाहिड़ी का गाना 'याद आ रहा है' सुना करते थे। गायक का कहना है कि वह भी इस क्रिकेट खिलाड़ी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं।
लाहिड़ी ने मुंबई से फोन पर बताया, "मैंने फिल्म उद्योग में 48 साल पूरे कर लिए हैं..गाने चल रहे हैं, सब कुछ अच्छा चल रहा है। मैं सचिन तेंदुलकर को बहुत पसंद करता हूं। मैं क्रिकेट प्रेमी हूं और बचपन से इस खेल को फॉलो करता आ रहा हूं..सचिन क्रिकेट के भगवान हैं।"
लाहिड़ी (64) ने कहा कि तेंदुलकर की प्रशंसा ने उनके दिल को छू लिया। उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए बहुत बड़ा उपहार है। मैं बहुत खुश हूं कि उन्होंने मेरे गाने को सराहा।" 'सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स' जेम्स अस्र्किन के निर्देशन में सचिन के जीवन पर बनी डॉक्युमेंट्री है, जिसमें तेंदुलकर के क्रिकेट और निजी जीवन के बारे में दिखाया गया है। यह फिल्म 15 अगस्त को सोनी मैक्स पर प्रसारित होगी।


