Top
Begin typing your search above and press return to search.

सचिन प्रेस क्लब के नए अध्यक्ष निर्वाचित

रविवार को पे्रेस क्लब राजनांदगांव के चुनाव में आदर्श पैनल के दो प्रत्याशी विजयी रहे, जबकि विकास पैनल एक प्रत्याशी को जीत मिली।

सचिन प्रेस क्लब के नए अध्यक्ष निर्वाचित
X

राजनांदगांव । रविवार को पे्रेस क्लब राजनांदगांव के चुनाव में आदर्श पैनल के दो प्रत्याशी विजयी रहे, जबकि विकास पैनल एक प्रत्याशी को जीत मिली। अध्यक्ष पद के लिए हुए सीधे मुकाबले में आदर्श पैनल के सचिन अग्रहरि ने विकास पैनल के प्रत्याशी निवर्तमान अध्यक्ष सूरज बुद्धदेव को 26 वोटों से शिकस्त दी।

सचिन को कुल 89 वोट मिले, जबकि सूरज 63 वोट ही हासिल कर सके। इसी तरह सचिव पद के लिए हुए त्रिकोणीय संघर्ष में आदर्श पैनल के प्रत्याशी अनिल त्रिपाठी ने 10 वोट से बाजर मारी, उन्हें कुल 63 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटकतम प्रतिद्वंदी खेमराज देवांगन 53 वोट पाकर चुनाव हार गए, एक अन्य उम्मीदवार उमाशंकर शर्मा को 37 वोट मिला। कोषाध्यक्ष के लिए विकास पैनल के प्रत्याशी लक्ष्मण लोहिया ने 81 मत हासिल कर जितेन्द्र सिंह 69 को 12 मतों से हरा दिया।

इससे पूर्व सुबह नौ बजे से लेकर शुरू हुए मतदान की प्रक्रिया दोपहर दो बजे तक चली जिसमें कुल 156 वोटों में से 153 सदस्यों ने मतदान मेें भाग लिया। चुनाव को लेकर प्रेस क्लब भवन में आज दिनभर गहमा-गहमी का माहौल रहा। शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात किए गए थे, परंतु संपूर्ण प्रक्रिया शांति पूर्वक ढ़ंग से हुई।

मतदान के उपरांत मतगणना दोपहर तीन बजे से प्रारंभ की गई और शाम साढ़े चार बजे तक चुनाव नतीजे की घोषणा निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता मनोज चौधरी व गुणें्र साव ने की। निर्वाचन व मतगणना के कार्य में एलडी हिरवानी, विमल हाजरा, प्रवीण चंद्रवंशी, प्रवीण मल, महेश वर्मा व गौतम शर्मा आदि ने भी सक्रिय सहयोग किया। कुल तीन वोट निरस्त हुए।

चुनाव में मिली सफलता के बाद विजयी प्रत्याशियों को बधाई देने तांता लगा रहा, उत्साह में समर्थकों ने उन्हें फूल माला पहनाकर गुलाल लगाए और मिठाई खिलाई। बाजे गाजे के साथ विजयी जुलूस निकाला गया। जगह जगह पटाखे फोड़कर भी खुशी व्यक्त की गई।

इस अवसर पर प्रेस क्लब के संरक्षक जितेन्द्र मिश्रा, राजेन्द्र व्यास, वरिष्ठ सदस्य शशांक तिवारी, रमेश खंडेलवाल, अशोक श्रीवास्तव, आशीष शर्मा, अमित गौतम, मिथलेश देवांगन, राजेश पांडेय, संदीप साहू, बसंत शर्मा, जयदीप शर्मा, आलोश शर्मा, संजय सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे। पत्रकारों से चर्चा में विजयी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं से किए वायदों को निभाने का संकल्प दोहराया। साथ ही शीघ्र ही नई कार्यकारिणी की घोषणा कर शपथ ग्रहण कराने की जानकारी दी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it