सचिन ने बीसीसीआई से की ब्लाइंड क्रिकेट को मान्यता देने की मांग
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और राज्य सभा सांसद सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को एक पत्र लिखकर भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबीआई) को मान्यता देने

नसी दिल्ली। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और राज्य सभा सांसद सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को एक पत्र लिखकर भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबीआई) को मान्यता देने और साथ ही उन्हें बोर्ड की पेंशन स्कीम का लाभ देने की मांग की है।
भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने हाल ही में यूएई में ब्लाइंड क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर खिताब बरकरार रखा था। सचिन ने बीसीसीआई का संचालन करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय को पत्र लिखकर कहा कि भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट को मान्यता देने पर विचार किया जाना चाहिए।
सचिन ने सीआेए को लिखे अपने पत्र में कहा,“ ब्लाइंड विश्वकप में हम लगातार चौथी बार भारतीय टीम की जीत का जश्न मना रहे हैं। मैं बीसीसीआई से उन्हें मान्यता देने के लिए निवेदन करता हूं। क्रिकेट आइकन भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम के संघर्ष की भावना से काफी प्रभावित हुए हैं और उन्होंने कहा कि ये लोग दूसरे लोगों के लिए उदाहरण हैं।”
मास्टर ब्लास्टर ने कहा,“ उनकी ये जीत हमें हमेशा प्रेरणा देती है और लंबे समय तक हमें याद रहेगी। ब्लाइंड क्रिकेट को मान्यता देना ही वास्तव में क्रिकेट के प्रति उनके जुनून को स्वीकार करन होगा। लंबे समय तक इनकी वित्तीय सुरक्षा के लिए विश्व चैंपियंस टीम को बीसीसीआई पेंशन स्कीम के तहत लाने पर विचार किया जाना चाहिए।”


