एस जयशंकर ने वांग यी से की शिखर सम्मेलन के आयोजन पर चर्चा
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की और आगामी शिखर सम्मेलन की तैयारियों के संदर्भ में चर्चा की

बीजिंग। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की और आगामी शिखर सम्मेलन की तैयारियों के संदर्भ में चर्चा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच इसी वर्ष अक्टूबर में भारत में दूसरे शिखर सम्मेलन का होना निर्धारित है। इससे पहले अप्रैल 2018 में पहले शिखर सम्मेलन की मेजबानी चीन ने की थी।
चीन की तीन दिवसीय यात्रा पर आए डॉ. जयशंकर ने चीन के उप राष्ट्रपति वांग चिशान से भी मुलाकात। वह दोनों देशों के बीच ‘हाई लेवल मेकेनिज्म ऑन कल्चरल एंड पीपुल-टू-पीपुल एक्सचेंज्स’ की दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।
EAM @DrSJaishankar and FM Wang Yi co-chaired the Second Meeting of the India China High Level Mechanism on Cultural and People to People Exchanges. pic.twitter.com/0AJV34ee16
— India in China (@EOIBeijing) August 12, 2019
विदेश मंत्री बनने के बाद डॉ. जयशंकर की यह पहली चीन यात्रा है। वह 2009 से 2013 तक चीन में भारत के राजदूत रह चुके हैं।


