बैडमिंटन में 31 पदक हासिल कर रायन बना ओवर ऑल चैम्पियन
विन्टर स्पोर्ट्स कार्निवाल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आयोजन क्रीडा स्पोर्ट्स फाउंडेशन डीडीए स्पोर्ट काम्पलेक्स दिलशाद गार्डन में किया गया, जिसमें यूपी और दिल्ली क 350 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया

ग्रेटर नोएडा। विन्टर स्पोर्ट्स कार्निवाल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आयोजन क्रीडा स्पोर्ट्स फाउंडेशन डीडीए स्पोर्ट काम्पलेक्स दिलशाद गार्डन में किया गया, जिसमें यूपी और दिल्ली क 350 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में रायन इंटरनेशनल स्कूल ने ओवरऑल ट्रॉफी जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया, खिलाड़ियों ने 31 पदक जीता, जिसमें 11 स्वर्ण, 14 रजत व 6 कांस्य पदक हासिल किया। स्वर्ण पदक हासिल करने वालों में तुषार कक्षा-9 2 स्वर्ण, रितिक कक्षा-4, दिव्यांश कक्षा-4, इकलांश कक्षा-8, आदित्य कक्षा-9, अर्चित कक्षा-6, रागिनी कक्षा-6, कृति कक्षा-7, दीपांशु कक्षा-9 और अनुष्का कक्षा-9 ने एक-एक स्वर्ण पदक हासिल किया।
रजत पदक पाने वालों मे ध्रुव कक्षा-10 ने दो सिल्वर पदक, जय कक्षा-3, निशंक कक्षा-6, भवनेश कक्षा-6, रुद्राक्षी कक्षा-7, आर्मन कक्षा-6, दीपांशु कक्षा-9, शाहिल शर्मा कक्षा-9, श्वेता कक्षा-9, एकांश कक्षा-8, तान्या कक्षा-10, कृष्णा कक्षा-6 और आर्यन कक्षा-5 ने एक-एक पदक हासिल किया। कांस्य पदक पाने वालों में अर्चित, भविष्य, आदित्य, दक्ष, हितेश और अभिषेक शामिल थे। स्कूल की प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने स्कूल के छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें बधाई दिया है।


