बैडमिंटन चैम्पियनशिप में रायन इंटरनेशन बना ओवर ऑल चैम्पियन
चतुर्थ रिपब्लिक इंटर स्कूल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आयोजन क्रीडा स्पोर्ट्स फाउंडेशन पूर्व दिल्ली खेल परिसर दिलशाद गार्डेन में आयोजित किया गया

ग्रेटर नोएडा। चतुर्थ रिपब्लिक इंटर स्कूल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आयोजन क्रीडा स्पोर्ट्स फाउंडेशन पूर्व दिल्ली खेल परिसर दिलशाद गार्डेन में आयोजित किया गया, जिसमें रायन इंटरनेशनल स्कूल सहित 40 स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया। स्कूल के बच्चों ने 30 पदक जीतकर ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम किया।
रायन स्कूल के प्रतिभागियों ने 10 स्वर्ण, 13 रजत और 7 कांस्य पदक जीता। स्वर्ण पदक पाने वालों में रागिनी कक्षा-6 तीन स्वर्ण पदक, विभाष कक्षा-चार, रितिक कक्षा-चार, खुशी कक्षा-पांच, अर्शा कक्षा-दस, साकेत कक्षा-सात, सूर्यांश कक्षा-सात और अली कक्षा- नौ।
रजत पदक पाने वालों में जय कक्षा-तीन, भवेश कक्षा-छह, नकुल कक्षा-सात, कबीर कक्षा-पांच, अभिषेक कक्षा-पांच, मिनाली कक्षा-चार, तान्या कक्षा-दस, गर्व कक्षा-सात, आदित्य कक्षा-आठ, असरा कक्षा-दस, सूर्यांश कक्षा-सात, इकलांश कक्षा-आठ और शाहिल कक्षा-नौ। रजत पदक पाने वालों में प्रथम कक्षा-छह, अर्मान कक्षा-छह, तुसार कक्षा-नौ, अली कक्षा-नौ, ध्रुव कक्षा-दस, चुतिका कक्षा-दस ने पदक जीता।


