रवांडा पुलिस ने फरार चार कोरोना संक्रमितों को किया गिरफ्तार
रवांडा पुलिस ने ‘ईस्टर्न’ प्रांत के एक कोविड-19 उपचार केंद्र से भागे चार कोरोना संक्रमिताें को गिरफ्तार कर लिया है।

किगाली । रवांडा पुलिस ने ‘ईस्टर्न’ प्रांत के एक कोविड-19 उपचार केंद्र से भागे चार कोरोना संक्रमिताें को गिरफ्तार कर लिया है।
नगोमा जिले की पुलिस ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि जिले में एक माध्यमिक विद्यालय में स्थापित कोविड केंद्र में उपचार करा रहे चार लोग बुधवार शाम भाग खड़े हुए।
बयान में कहा गया कि सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय नेताओं ने उनका पता लगाने के लिए एक साथ मिलकर काम किया तथा स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पकड़ लिया गया।
सुरक्षा अधिकारी और चिकित्साकर्मी उनके परिवारों सहित संभावित संपर्क का पता लगा रहे हैं। पुलिस ने उन चारों के संपर्क में आये लोगों से महामारी के प्रसार को रोकने के लिए परीक्षण और उचित उपचार कराने का आग्रह किया है।
रवांडा में गुरुवार को 16 नये मामले सामने आये थे और 13 लोग संक्रमणमुक्त हुए। देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,210 और स्वस्थ होने वालों का आकड़ा 623 पर पहुंच गया है। देश में अब तक तीन मौतें दर्ज की गई हैं।


