उपराष्ट्रपति रवांडा और यूगांडा की 5 दिवसीय यात्रा से स्वदेश लौटे
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पूर्वी अफ्रीकी देश रवांडा और यूगांडा की पांच दिवसीय यात्रा से आज स्वदेश लौट आये। अंसारी अपनी यात्रा के पहले चरण में 19 फरवरी को रवांडा पहुंचे थे।
नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पूर्वी अफ्रीकी देश रवांडा और यूगांडा की पांच दिवसीय यात्रा से आज स्वदेश लौट आये। अंसारी अपनी यात्रा के पहले चरण में 19 फरवरी को रवांडा पहुंचे थे। जहां उनकी मुलाकात राष्ट्रपति पॉल कागामे सहित विभिन्न नेताओं से हुयी। उनकी उपस्थिति में भारत और रवांडा के बीच तीन सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुये। जिनमें दोनों देशों के बीच सीधी उडान सेवा शामिल है।
अपनी यात्रा के दूसरे चरण में अंसारी यूगांडा की राजधानी कम्पाला पहुंचे थे। वहां उनकी मुलाकात राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी से हुयी थी और वन टू वन मीटिंग के बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त बयान भी जारी किया था।
दोनों देश रक्षा परमाणु ऊर्जा, बुनियादी संरचना अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति हुयी। उपराष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी सलमा अंसारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री विजय सांपला, माकपा सांसद पी के बीजू, द्रमुक सांसद कनीमुझी सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल थे।


