‘मेक इन इंडिया’ के तहत भारत में निवेश करें रूसी उद्योगपति: नितिन गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जल संसाधन एवं नदी विकास तथा पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रूसी उद्योगपतियों को ‘मेक इन इंडिया’ के तहत भारत में नयी तकनीक के साथ निवेश करने का आह्वान किया है

नयी दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जल संसाधन एवं नदी विकास तथा पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रूसी उद्योगपतियों को ‘मेक इन इंडिया’ के तहत भारत में नयी तकनीक के साथ निवेश करने का आह्वान किया है।
गडकरी ने आज यहां ‘भारत-रूस व्यापारिक सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में सड़क तथा जल परिवहन क्षेत्र में बड़े स्तर पर ढांचागत विकास का काम चल रहा है। उनका मंत्रालय इस दिशा में काम को आसान बनाने और निवेशकों की सुविधा के लिए भी काम आरंभ करने से पहले राज्यों से भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी कराने जैसे सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारत में ढांचागत क्षेत्र में निवेश की बहुत संभावना है। उन्होंने रूसी निवेशकों से नयी तकनीक के इस्तेमाल के साथ भारत में ढांचागत क्षेत्र की विभिन्न योजनााें को ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के तहत निवेश करने का आह्वान किया और भरोसा दिया कि उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी।
गडकरी ने रूस के निवेश और वाणिज्य मंत्री डेनिस मंटूरोव तथा उद्योगपतियों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की और ढांचागत क्षेत्र में परस्पर निवेश की संभावना पर विचार- विमर्श किया।


