Top
Begin typing your search above and press return to search.

यूक्रेन पर रूस का सैकड़ों ड्रोनों से हमला, ज्यादातर विफल

यूक्रेन और रूस की तुर्की में हुई आमने-सामने बैठक के बाद रूस ने कीव समेत कई इलाकों में "रिकॉर्ड" संख्या में ड्रोन भेजे. इस बीच बैठक पर पुतिन की पहली प्रतिक्रिया भी आई है

यूक्रेन पर रूस का सैकड़ों ड्रोनों से हमला, ज्यादातर विफल
X

यूक्रेन और रूस की तुर्की में हुई आमने-सामने बैठक के बाद रूस ने कीव समेत कई इलाकों में "रिकॉर्ड" संख्या में ड्रोन भेजे. इस बीच बैठक पर पुतिन की पहली प्रतिक्रिया भी आई है.

रविवार को यूक्रेन ने कहा कि रूस ने रात भर रिकॉर्ड संख्या में ड्रोन भेजे जिसमें एक महिला की मौत हो गई. युद्ध शुरू होने के बाद से यह सबसे बड़े ड्रोन हमलों में से है. यूक्रेनी वायुसेना ने जानकारी दी है कि राजधानी कीव समेत देश के कई हिस्सों को निशाना बनाया गया है. यह हमले रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों के बीच युद्ध के बाद से पहली बार आमने-सामने हुई बैठक के बाद हुए हैं. तुर्की की मेजबानी में हुई इस बैठक में कोई समझौता नहीं हो सका.

शनिवार रात के हमले पर जानकारी देते हुए यूक्रेनी वायु सेना ने कहा कि रूस ने "शाहेद ड्रोन और अलग-अलग तरह के 273 ड्रोन" भेजे थे, जिनमें से 88 को नष्ट कर दिया गया और 128 ड्रोन बिना किसी नुकसान के खुद ही विफल हो गए. शाहेद ड्रोन ईरान में बना है लेकिन यूक्रेन से जंग के बीच इनका उत्पादन रूस में भी हो रहा है. यूक्रेन की उप-प्रधानमंत्री यूलिया स्विरायदेन्को ने कहा कि यह ड्रोनों की 'रिकॉर्ड' संख्या थी. उन्होंने कहा, "रूस का मकसद बिलकुल साफ है- आम नागरिकों को मारते रहना."

रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूसी वायु सेना ने रात भर और रविवार सुबह तक अपने दो सीमावर्ती इलाकों में 25 यूक्रेनी ड्रोन गिरा दिए हैं. रूस के एक और इलाके के गवर्नर के मुताबिक, ड्रोन हमले में एक महिला मौत हो गई. हालांकि, न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इन खबरों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं की है.

तुर्की में हुई शांति वार्ता पर पुतिन का बयान

इस्तांबुल में हुई यूक्रेन-रूस वार्ता के बाद अपने पहले बयान में, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को कहा कि उनका ध्यान रूस की सुरक्षा की गारंटी पर है और उन कारणों को खत्म करने पर है जिन्हें वह यूक्रेन संघर्ष की जड़ मानते हैं. रूस के सरकारी टीवी को दिए इंटरव्यू में पुतिन ने कहा कि मॉस्को का मकसद रहा है, "इस संकट के कारणों को खत्म करना, टिकाऊ शांति के लिए हालात बनाना और रूस की सुरक्षा की गारंटी."

उन्होंने कहा कि रूसी सेना, जो यूक्रेन के करीब 20 प्रतिशत हिस्से पर काबिज है, उसके पास "इस मकसद को पाने के लिए जरूरी फौज और साधन हैं."

शांति वार्ता में क्या हुआ

16 मई को तुर्की में हुई वार्ता फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद दोनों देशों के बीच पहली सीधी बैठक थी. इस वार्ता में दोनों पक्षों ने 1,000-1,000 कैदियों की अदला-बदली पर सहमति जताई.

यूक्रेन के मुख्य वार्ताकार और देश के रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव ने कहा कि "अगला कदम" पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच मुलाकात होगी. रूसी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख और उप-विदेश मंत्री व्लादिमीर मेदिन्सकी के कहा कि रूस "वार्ता से संतुष्ट है" और उसने दोनों राष्ट्रपतियों की बैठक का अनुरोध नोट कर लिया है. क्रेमलिन ने कहा कि अगले दौर की वार्ता के लिए जरूरी है कि पहले कैदियों की अदला-बदली पूरी हो और दोनों पक्ष संघर्ष-विराम के लिए अपना-अपना नजरिया सामने रखें.

2024 में अपने चुनाव प्रचार के दौरान यूक्रेन पर रूसी युद्ध को कुछ ही दिनों में खत्म करने का दावा करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि वह 19 मई को पुतिन से बात करेंगे. यूक्रेन-रूस की बैठक में अमेरिकी प्रतिनिधि भी शामिल थे और प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो कर रहे थे.

रात भर हुए रूस के ड्रोन हमलों की कड़ी निंदा करते हुए जेलेंस्की के मुख्य सलाहकार आंद्रिय यरमाक ने कहा, "रूस के लिए इस्तांबुल की वार्ता सिर्फ दिखावा है. पुतिन को जंग चाहिए."


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it