शिक्षक की कमी दूर करने ग्रामीण पालक डीईओ से मिले
इस संबंध में ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित ज्ञापन सौंपा है

बेमेतरा। ग्राम मुठपुरी के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में लम्बे समय से शिक्षक की कमी को लेकर ग्राम के पालक एवं स्कूली छात्र-छात्राएं जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर शीघ्र ही समाधान करने की मांग की है। ग्राम पंचायत मुठपुरी के सरपंच गणपत महंत के नेतृत्व में ग्राम के नारायण निषाद, अशोक ध्रुव, बल्लू राम, उपसरपंच वीरेंद्र निषाद, संतराम निषाद, मत्तूराम साहू ,मेहत्तर ध्रुव, गंगाराम निषाद सहित स्कूल के अनेक छात्र-छात्राओ ने बताया कि पिछले शिक्षा सत्र से लेकर आज तक शिक्षकों की कमी पूर्व माध्यमिक शाला में बनी हुई है।
मिडिल स्कूल मुठपुरी में 120 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति है मगर शिक्षक एक ही है, जिसके चलते स्कूल में पढ़ाई का कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। गांव वालों ने यह भी बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर 30 जनवरी को स्कूल में पदस्थ श्रीमती सारिका यादव को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हरदी विकासखंड बेरला में संलग्न कर दिया गया है। व्यवस्था के नाम पर अन्य तहसील क्षेत्र में अटैचमेंट करने के कारण ग्राम मुठपुरी में शिक्षण व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ गई है। इसी प्रकार संस्था में पदस्थ एक अन्य शिक्षिका रुक्मणी मांडले मातृत्व अवकाश पर है।
एक मात्र शिक्षक रमेश कुमार साहू विद्यालय आ रहे है। इस प्रकार विद्यालय में वर्तमान में एक शिक्षकीय होने के कारण पढ़ाई लिखाई ठीक से नहीं होकर अब तक पढ़ाई आधी अधूरी पड़ी हुई है। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित ज्ञापन सौंपा है। बता दे की आगामी महीनों के बाद वार्षिक परीक्षा होना है किंतु शासकीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी बने रहने से शासन प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की योजनाएं केवल दिखावा ही साबित होगा। जिला शिक्षा कार्यालय अंतर्गत अगर अटैचमेंट किए गए शिक्षकों के संबंध में जानकारी एकत्र की जाए तो चैकाने वाले जानकारी भी प्राप्त हो सकता है।
इस खेल में बड़े पैमाने पर शिक्षकों को मनचाहे स्थान पर अटैचमेंट किए जाने की शिकायत पिछले कई वर्षों से है। जिले में बड़े पैमाने पर शिक्षकों को अन्यत्र अटैच करने का खेल जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा बड़े पैमाने पर किया गया है। इसके बावजूद अभी तक नए जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, यह भी जांच का विषय है।


