स्पर्धा से ग्रामीण प्रतिभाएं उभरती हैं: स्वप्निल
लाखगढ़ में सीनियर स्टार्स क्रिकेट समिति द्वारा आयोजित 6 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि स्वप्निल तिवारी अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि प्रियरंजन कोशरिया आदि ने टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया

पिथौरा। लाखगढ़ में सीनियर स्टार्स क्रिकेट समिति द्वारा आयोजित 6 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष स्वप्निल तिवारी अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि प्रियरंजन कोशरिया विशिष्ठ अतिथि युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय नायक उपसरपंच पंचराम माठियारा भगवानदास पटेल ने टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुवे मुख्य अतिथि युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ने कहा कि इस स्वस्थ्य स्पर्धा के माध्यम से गांव गांव में छुपी खेल प्रतिभाओ को आगे लाने का कार्य आयोजक समिति द्वारा किया जा रहा है जो बधाई के पात्र है और निश्चित ही ऐसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा।
अध्यक्षता कर रहे सरपंच प्रतिनिधि प्रियरंजन कोशरिया ने आयोजन के लिये बधाई देते हुवे खिलाड़ियों से पूरी खेल भावना के साथ खेल खेलने की बात कही । विशिष्ठ अतिथि युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय नायक ने कहा कि भारत देश के सुप्रसिद्ध खेल क्रिकेट लाखगढ़ पंचायत में हो रहा है जिसके लीये मैं समस्त आयोजको को बधाई देता हूं। विशिष्ठ अतिथि उपसरपंच पंचराम माठियारा व भगवानदास ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन आचार्य रमेश श्रीवास्तव ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रकाश राय सुनील यादव नवीन कैवर्त योगेश माठियारा प्रशांत कोशरिया खूबचंद कोशरिया एजाज खान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।


