कृषि प्रधान देश असली भारत के दर्शन ग्रामीण पत्रकार कराता है : नंद गोपाल वर्मा
किसोली टाइम्स की 11 वीं वर्षगांठ समारोह बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया

- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर। कृषि प्रधान देश असली भारत के दर्शन ग्रामीण पत्रकार कराता है सरकार शासन अथवा प्रशासन द्वारा ग्रामीण पत्रकार की अनदेखी अथवा उसका उत्पीड़न अब एकजुट पत्रकार सहन नहीं करेंगे उपरोक्त विचार जिला बुलंदशहर किशोली गांव में संपादक महेंद्र सिंह के संयोजन व समाजसेवी मंगल सिंह मंगल की अध्यक्षता में साप्ताहिक समाचार पत्र किसोली टाइम्स की 11 वीं वर्षगांठ समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय सचिव नंद गोपाल वर्मा ने व्यक्त किए l
ग्रामीण अंचल के गांव किसौली में आयोजित वर्षगांठ समारोह के अवसर पर पत्रकार सम्मेलन का आयोजन भी किया गया जिस का संचालन संचालन रवि कुमार सिंघल ने किया। इस आयोजन में बुलंदशहर के अतिरिक्त दिल्ली गौतम बुध नगर नोएडा गाजियाबाद तथा अलीगढ़ आदि जनपदों के पत्रकार साहित्यकार एवं कवियों ने भाग लिया। इस मौके पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति देश की अखंडता समाज में राष्ट्रीय विकास को ध्यान में रखते हुए पारदर्शी व सकारात्मक पत्रकारिता पर जोर दिया।
वही पत्रकारों के साथ हुए उत्पीड़न के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। और प्रदेश व केंद्र सरकार पत्रकार सुरक्षा अधिनियम प्रस्ताव विधानसभा अथवा संसद में पारित करा कानून बनाकर भारतीय संविधान में पत्रकारिता की अधिकारिता सुनिश्चित किए जाकर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की पुरजोर मांग की गई l पत्रकारों की आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा नीति पर भी सरकार से सवाल पूछे गए हैं।
पत्रकार सम्मेलन में सरकार से मांग की गई। साथ ही पत्रकारों से एकजुट हो अपने व्यवहार और आचरण से पत्रकारिता के गिरते स्तर सवारने तथा अपने अधिकारों के लिए ईमानदारी से संघर्ष की अपील भी की गई l
वृद्ध पत्रकारों को सरकार की ओर से पेंशन सुविधा के बारे में विचार किया गया। वरिष्ठ पत्रकार राजेश गोयल ने विशेष रुप से पारदर्शी निष्पक्ष पत्रकारिता पर जोर दिया । इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बुलंदशहर जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाटी, गौरव शर्मा सौरभ निर्भय धर्मेंद्र सिंह, भानु प्रकाश शर्मा,बलवीर शर्मा, काजल लोधी,लकी, मनोज गुप्ता, सचिन कुमार, गीता राजपूत, राजीव शर्मा,धर्मेंद्र लोधी, इत्यादि पत्रकार साहित्यकार व कवियों ने भाग लिया।


