नहर की सफाई न होने से ग्रामीण परेशान
कई गांवों के बीच से होकर जा रही छोटी नहर की सफाई न होने ने गांवों में संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका पैदा हो गई है
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
ग्रेटर नोएडा। कई गांवों के बीच से होकर जा रही छोटी नहर की सफाई न होने ने गांवों में संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका पैदा हो गई है। नहर की गंदगी के कारण आसपास के ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।
गुरुवार को भाजपा नेता संजय भाटी के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी बीएन सिंह व एसडीएम दादरी अमित कुमार से मिलकर नहर की सफाई कराने की मांग रखी। ग्रामीणों का कहना है कि खोदना कला, श्योराजपुर, तिलपता करनवास, मकौड़ा, जुनपत आदि गांवों के बीचों बीच से छोटी नहर जा रही है।
नहर की सफाई न होने आसपास रहने वाले लोग परेशान है। मच्छरों व बदबू के कारण ग्रामीणों का जीना दुश्वार है। ग्रामीणों ने मांग रखी कि नहर की जल्द सफाई कराई जा रही है। बरसात में जल भराव के कारण समस्या बढ़ सकती है। इस दौरान चरन सिंह, मनोज कुमार, धर्मेंद्र चौधरी, अंकुश भाटी, राजू भाटी, सुंदर सिंह आदि ग्रामीण मौजूद थे।


