Top
Begin typing your search above and press return to search.

ग्रामीण बैंक को थमाया 95 हजार का बिजली बिल, काटा कनेक्शन

छुरीकला में संचालित ग्रामीण बैंक का विद्युत कनेक्शन काटे जाने से शनिवार को दिनभर कामकाज प्रभावित रहा

ग्रामीण बैंक को थमाया 95 हजार का बिजली बिल, काटा कनेक्शन
X

कोरबा-छुरीकला। छुरीकला में संचालित ग्रामीण बैंक का विद्युत कनेक्शन काटे जाने से शनिवार को दिनभर कामकाज प्रभावित रहा। उपभोक्ताओं को बैरंग वापस लौटना पड़ा। यह समस्या विद्युत विभाग की अव्यवस्था और अनाप-शनाप बिजली बिल के कारण उत्पन्न हुई है। विभाग ने बैंक को 95 हजार से अधिक का बिजली बिल थमा दिया। सुधार के लिये आवेदन का निराकरण की बजाय विभाग ने कनेक्शन ही काट दिया। विभाग के खिलाफ बैंक की ओर से शिकायत थाना में दर्ज कराई गई है।

ग्रामीण बैंक द्वारा विद्युत बिल जमा नहीं किये जाने से कनेक्शन काट दी गई है। शाखा प्रबंधक श्री शर्मा ने बताया कि माह जून में विद्युत बिल 95 हजार 490 रूपये भेजा गया था। जिस संदर्भ में ग्रामीण बैंक द्वारा बिल सुधार हेतु एक आवेदन विद्युत मंडल के सहायक यंत्री को 4 सितंबर को दिया गया लेकिन बिल सुधार किये जाने के बजाय बैंक की बिजली काट दी गई।

विद्युत काटने से पहले बैंक को किसी प्रकार की विभाग द्वारा सूचना नहीं दी गई। जिससे शनिवार पूरे दिन बैंक का लेन-देन प्रभावित रहा। आम उपभोक्ता जो बैंक में जमा राशि निकालने पहुंचे, उपभोक्ताओं की राशि आहरण नहीं होने से उन्हें लौटना पड़ा। प्रत्येक माह बैंक के विद्युत देयको को भुगतान किया जा रहा है। पिछला भुगतान 10 जुलाई 17 को 3 हजार 80 रूपये भुगतान किया गया था। माह जून में दिये गये बिल में पिछला बकाया जोड़कर 95 हजार 490 रुपये का बिल भेजा गया है।

जिस पर ग्रामीण बैंक शाखा पबंधक द्वारा शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने को लेकर विद्युत मंडल के खिलाफ कटघोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उक्त मामले की सूचना कटघोरा तहसीलदार को भी दी गई है। यहां पर यह बताना लाजिमी होगा कि विद्युत मंडल की लापरवाही से कई उपभोक्ताओं को विद्युत बिल हजारों से लाखों रुपये अनाप-शनाप तरीकों से भेजी जा रही है। बिल भेजने के बाद उक्त राशि को पटाये जाने को लेकर उपभोक्ताओं पर दबाव बनायी जाती है और जेल कराने तक की धमकी दी जाती है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it