अवासीय भूखंड के नाम पर एक व्यक्ति से 17 लाख रुपए ठगे
सेक्टर-27 में एक अवासीय भूखंड के नाम पर एक व्यक्ति से 17 लाख रुपए ठगे जाने का मामला सामने आया

नोएडा। सेक्टर-27 में एक अवासीय भूखंड के नाम पर एक व्यक्ति से 17 लाख रुपए ठगे जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने महिलस समेत दो प्रॉपट्री डीलर के खिलाफ कोतवाली सेक्टर 20 में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक दिल्ली के शकरपुर निवासी मनोज जैन को नोएडा में एक अवासीय भूखंड लेना था। इसके लिए प्रॉपर्टी डीलर वीके मेहरा के माध्यम से 15 दिसंबर 2018 को सुशील खन्ना से मुलाकात की। इस दौरान सेक्टर-27 की एक भूखंड के लिए दोनों के बीच सौदा तय हुआ। इसके बाद प्रॉपर्टी डीलर ने जब भूखंड के कागजों को देखा तो उसने बताया कि इस भूखंड के लिए अर्चना खन्ना से ट्रांसफर लेटर लेना होगा। इस पर सुशील खन्ना ने सारे कागज ठीक कराने का आश्वासन देकर एडवांस की मांग की। मनोज जैन ने एडवांस के तौर पर दस लाख का चेक और पांच लाख नकद दे दिए। 9 जनवरी 2019 को दस लाख रुपए और दे दिए। इस तरह 25 लाख रुपए दे दिए गए।
इसके बाद सुशील खन्ना ने एक एग्रीमेंट लेटर दिया। इसके बाद एक ट्रांसफर लेटर दिया जिसमें सुशील खन्ना की फोटो लगी थी। जबकि फोटो अर्चना खन्ना का लगा होना था। मनोज जैने ने जब नोएडा प्राधिकरण से पता लगाया तो बताया गया कि इस प्रॉपर्टी का ट्रांसफर न सुशील खन्ना न ही अर्चना खन्ना कर सकती हैं। इस पर मनोज जैन ने प्रॉपर्टी खरीदने से मना कर दिया और अपने एडवांस पैसे वापस करने के लिए कहा। आठ लाख रुपए सुशील खन्ना ने वापस कर दिया लेकिन शेष 17 लाख रुपए नहीं दे रहा है।
एसएचओ राजबीर सिंह चौहान ने बताया कि शिकायत पर ग्रेटर कैलाश, दिल्ली निवासी सुशील खन्ना व अर्चना खन्ना के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।


