पांच साल में महज 7 फीसदी कमजोर हुआ रुपया
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये में आई हालिया कमजोरी के बावजूद भारत के लिए यह सबसे अच्छा दौर रहा है क्योंकि पिछले पांच साल में डॉलर के मुकाबले रुपया महज सात फीसदी फिसला है

नई दिल्ली। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये में आई हालिया कमजोरी के बावजूद भारत के लिए यह सबसे अच्छा दौर रहा है क्योंकि पिछले पांच साल में डॉलर के मुकाबले रुपया महज सात फीसदी फिसला है। हिंदुस्तान टाइम्स इंटरनेशनल लीडरशिप समिट में गोयल ने कहा, "मेरा मानना है कि आज हमारी अर्थव्यवस्था ऐसी है कि वह मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय दबाव को झेल सकती है। हमने 2013 का दौर देखा जब अमेरिका में क्वांटेटिव इजिंग के कारण डॉलर में काफी मजबूती आई।"
उन्होंने कहा, "तेल के दाम में लगातार वृद्धि हो रही है, फिर भी क्या आपने सोचा था कि 2013 में डॉलर के मुकाबले रुपया 68.86 पर चला जाएगा।
गोयल ने कहा, "पांच साल बाद 2018 में अगर रुपया 73.35 पर है तो रुपये में पांच साल में सात फीसदी से भी कम गिरावट आई है। मेरे विचार से यह भारत के लिए सबसे अच्छा दौर है।"


