आज डॉलर के मुकाबले 25 पैसे कमजोरी के साथ खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को पिछले सत्र से 25 पैसे कमजोरी के साथ खुला, लेकिन बाद में थोड़ी रिकवरी के बाद 71.31 रुपये पर बना हुआ

नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपया आज पिछले सत्र से 25 पैसे कमजोरी के साथ खुला, लेकिन बाद में थोड़ी रिकवरी के बाद 71.31 रुपये पर बना हुआ था।
पिछले सत्र में रुपया डॉलर के मुकाबले सपाट बंद हुआ था और फिलहाल भारतीय करेंसी के सीमित दायरे में रहने की उम्मीद की जा रही है, क्योंकि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को यथावत रखने की उम्मीदों से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में लगातार कमजोरी का रुख बना हुआ है।
डॉलर इंडेक्स 0.06 फीसदी की कमजोरी के साथ 95.45 पर बना हुआ था। यूरो 0.10 फीसदी की मजबूती के साथ 1.1441 पर बना हुआ था।
विश्लेषक बताते हैं कि बहरहाल बाजार की नजर आगामी बजट पर है। ऐसी अटकलें चल रही हैं कि सरकार अंतरिम बजट में आगामी आम चुनाव को लेकर कुछ लोक लुभावन घोषणाएं कर सकती हैं। बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा। कमोडिटी विश्लेषक के अनुसार डॉलर के मुकाबले रुपया दैनिक कारोबार में 71.13-71.54 के दायरे में रह सकता है


