नोएडा एयरपोर्ट का रनवे मूर्त रूप लेने की ओर अग्रसर
एयरपोर्ट के 3.9 किलोमीटर लंबे रनवे में बिछाई गई विशेष प्रकार की मैट

ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेषनल ग्रीन फील्ड जेवर एयरपोर्ट के 3.9 किलोमीटर लंबे रनवे में विशेष प्रकार की मैट बिछाई गई है। इससे भूमिगत जल रनवे पर नहीं आ सकेगा। अब इसके ऊपर कंकरीट और अन्य सामग्री डाली जाएगी। बहुत जल्द रनवे मूर्त रूप ले लेगा।
विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रालि ने पिछले साल जुलाई में जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरूकिया था। एयरपोर्ट में टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी टॉवर और रनवे का निर्माण एक साथ चल रहा है। तय समय पर काम पूरा करने के लिए लगातार मानव संसाधन भी बढ़ाए जा रहे हैं।
एयरपोर्ट में 3.9 किमी लंबे रनवे का काम भी पूरा होने वाला है। जेवर इलाके में अपेक्षाकृत भूजल स्तर बेहतर है। इसको देखते हुए रनवे को वाटर प्रूफ बनाया जा रहा है। रनवे में विशेष प्रकार की मैट/झिल्ली डाली जा रही है। यह मैट भूमिगत जल को रनवे पर नहीं आने देगी। इस मैट के बाद कंकरीट और अन्य निर्माण सामग्री से लेयर डाली जाएगी।
बहुत जल्द रनवे मूर्त रूप ले लेगा। जेवर एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है। रनवे में विशेष प्रकार की मैट/झिल्ली डाली गई है। इससे भूमिगत जल रनवे पर नहीं आएगा।


