मिनी मैराथन में धावकों ने जोश के साथ लगाई दौड़
शारदा विश्वविद्यालय ने हेल्थ, हैपीनेस व यूनिटी जैसे सामाजिक संदेश के लिए हाफ मैराथन का आयोजन किया

ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय ने हेल्थ, हैपीनेस व यूनिटी जैसे सामाजिक संदेश के लिए हाफ मैराथन का आयोजन किया, इस मैराथन में गौतमबुद्घ नगरवासियों के साथ सीआरपीएफ के जवानों ने उत्साह के साथ मैराथन में दौड़ लगाई।
साथ ही शारदा विश्वविद्यालय के छात्र-शिक्षक व बच्चों एवं बुजर्गों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
मैराथन में आठ हजार से अधिक धावकों के शामिल होने की बात की गई है। मिनी मैराथन को चार स्तर भागों में विभाजित किया गया था, जिसमें की 21 किमी की हॉफ मैराथन, मिनी मैराथन 10 किलोमीटर, ग्रीन मैराथन 5 किमी, व गुलाबी मैराथन 3 किलोमीटर रखा गया था।
लोगों के उत्साह को देखते हुए शनिवार की शाम मैराथन प्रबंधन ने रन फॉर फन तीन किलोमीटर के वर्ग में दौडने के लिए स्वीकृति दी, जिसमें लगभग तीन हजार अतिरिक्त लोगों ने इस वर्ग में हिस्सा लिया। कुछ प्रतियोगी देर से पहुंचने के कारण हिस्सा नहीं ले पाए।
डांस कर धावकों में लड़कियों ने भरा जोश
मैराथन दौड़ के दौरान जगह-जगह पर धावको का जोश बढ़ने के लिए कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।
मैराथन के अंत में नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, जिसमें देश ही नहीं विदेशी छात्रों ने खूब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और दर्शकों ने खूब तालियां बजायी। दौड़ को लेकर युवाओं में खूब उत्साह देखने को मिला।
मिनी मैराथन में उजाला व राजकुमार ने बने चैम्पियन
मिनी मैराथन के 21 किमी दौड़ में महिला वर्ग में पहला स्थान उजाला को मिला वहीं, पहली और दूसरी रनर अप अर्पिता और वहीदा रहीं। पुरूष वर्ग में 21 किमी में राजकुमार प्रथम, दूसरे स्थान पर सीआरपीएफ के मोहन सिंह व तीसरे स्थान पर भी सीआरपीएफ के ही विकास कुमार रहे। पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे विजेताओं को क्रमश: 31 हजार, 25 हजार और 20 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी गई।
10 किमी की मिनी मैराथन के महिला वर्ग में पहले स्थान पर विजयलक्ष्मी, दूसरे पर खुशबू गुप्ता व तीसरे स्थान पर वर्षा नागर रहीं। पुरुष वर्ग की 10 किमी मैराथन में कपिलदेव प्रथम, दूसरे पर राहुल व तीसरे स्थान पर राज शेखर रहे। विजेताओं को क्रमश: 21 हजार, 11 हजार और 51 सौ रुपए की पुरस्कार राशि का चेक दिया गया।
5 किमी के ग्रीन मैराथन में पहले स्थान पर विशाल कुमार जबकि दूसरे स्थान पर दीपक कुमार रहे। गौतमबुध विवि की मोनिका दीक्षित ने पांच किलोमीटर वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
उसी वर्ग का पहला स्थान शारदा विश्वविद्यालय के मिजोरम की रहनेवाली छात्रा लाल थंगलक्ष्मी को प्राप्त किया। तीन किलोमीटर वर्ग के परिणाम को रोक दिया गया है तथा वीडियो फुटेज देखने के बाद जूरी अगले तीन दिनों में परिणाम जारी कर देगी।


