बदमाशों ने प्लाईवुड से भरे ट्रक को लूटकर फरार
राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित डबचिक केंद्र के निकट दो गाड़ियों में सवार आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने ट्रक के आगे गाड़ी लगाकर उसे रुकवा लिया

होडल। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित डबचिक केंद्र के निकट दो गाड़ियों में सवार आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने ट्रक के आगे गाड़ी लगाकर उसे रुकवा लिया और चालक के साथ मारपीट कर माल से भरे ट्रक को लूटकर ले गए। ट्रक चालक ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है। पुलिस के अनुसार गवालियर के गांव मोहना निवासी ट्रक चालक विक्रम ट्रक में प्लाईवुड भरकर दिल्ली से झांसी की ओर जा रहा था। जैसे ही वह डबचिक मोड के निकट पहुंचा तो पीछे से सिफ्ट व स्टीम गाडी में कुछ बदमाश पहुंचे और उन्होंने ट्रक के आगे गाड़ी लगाकर ट्रक को रोक लिया।
ट्रक के रुकते ही गाड़ी में सवार बदमाशों ने चालक और परिचालक को ट्रक से नीचे उतार दिया। उसके बाद उक्त बदमाश ट्रक को लेकर फरार हो गए। ट्रक चालक विक्रम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गाड़ी में लगभग साढ़े तीन लाख रुपए का प्लाईवुड भरा हुआ था। इस मामले में थाना प्रभारी दीपक कुमार का कहना है कि मामले की शिकायत मिल चुकी है। मामले की जांच की जा रही है।
बदमाशों ने लूटी ट्रक चालक से हजारों की नकदी
राष्ट्रीय राजमार्ग गौडोता चौक के निकट मोटर साईकिल सवार चार युवक एक ट्रक चालक से हजारों रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद ट्रक चालक ने मामले में सूचना थाना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार गांव पालड़ा साहपुरी थाना फिरोजपुर झिरका मेवात निवासी तालिम कन्टेनर लेकर बंगलौर से गुड़गांव की ओर जा रहा था।
जब वह सुबह के समय गौडोता चौक के पास पहुंचा तो वह कंटेनर रोककर ट्रक की हवा चैक करने लगा। उसी समय मोटरसाइकिल सवार चार युवक वहां पहुंचे और उन्होंने तालिम को धमकाते हुए उससे 17 हजार 800 रुपए की नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए।


