पार्किंग समझौते को निरस्त करने के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान
मल्टीलेवल पार्किंग को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। यह विवाद पार्किंग दरों व समझौते को निरस्त करने की मांग को लेकर है

नोएडा। मल्टीलेवल पार्किंग को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। यह विवाद पार्किंग दरों व समझौते को निरस्त करने की मांग को लेकर है। इसके लिए सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन ने हस्ताक्षर अभियान चलाया है। सेक्टर के सभी व्यापारियों से विरोध में आगे आने और हस्ताक्षर के जरिए विरोध दर्ज कराने की कवायद की जा रही है।
हस्ताक्षर की कापी मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जिला अधिकारी व प्रदेश सरकार को भेजी जाएगी। ताकि डीएलएफ और प्राधिकरण के बीच चल रहे खेल को उजागर किया जा सके।
सेक्टर-18 में पार्किंग विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। हाल ही में प्राधिकरण में पार्किंग मसले को हल करने के लिए बैठक आयोजित की गई। जिसमें सेक्टर-18 की चार एसोसिएशन ने हिस्सा लिया। तीन एसोसिएशन द्वारा पार्किंग दरों को सही करार दिया। जिसके बाद प्राधिकरण ने दरों को कम करने या बदलाव करने से साफ इंकार कर दिया।
यही मुद्दा गुरुवार को केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के सामने भी उठाया गया। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने प्राधिकरण चेयरमैन को सझतौते पर फिर से गौर करने के आदेश दिए। ऐसे में शुक्रवार को सेक्टर-18 एसोसिएशन ने फिर से सीईओ को पत्र लिखकर समझौता निरस्त करने व पार्किंग दर कम करने की मांग की।
साथ ही सेक्टर में हस्ताक्षर अभियान चलाया है। इसके तहत व्यापारियों से एक पत्र पर हस्ताक्षर कराए जा रहे है। जिसमे स्पष्ट लिखा है कि वह पार्किंग दर व समझौत के विरोध में है। अभियान पूरा होने के बाद पत्र की कापी चेयरमैन के अलावा प्रदेश सरकार को भेजी जाएगी। ताकि समझौते को निरस्त किया जा सके।


