Top
Begin typing your search above and press return to search.

खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए चलाएं विशेष अभियान : धन सिंह रावत

सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विधानसभा स्थित सभाकक्ष में खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक की

खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए चलाएं विशेष अभियान : धन सिंह रावत
X

देहरादून। सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शनिवार को विधानसभा स्थित सभाकक्ष में खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने त्योहारी सीजन के दृष्टिगत प्रदेशभर में खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए विभागीय अधिकारियों को विशेष अभियान संचालित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान विभाग को अलर्ट मोड पर रह कर अधिक से अधिक सैम्पलिंग करने की आवश्यकता है ताकि बाजार में मिलावटी खाद्य सामग्री पहुंचने से रोकी जा सके।

डॉ. रावत ने कहा कि प्रदेश में सीमावर्ती राज्यों से अवैध रूप से बड़ी मात्रा में नकली खाद्य पदार्थों व दुग्ध उत्पादों की सप्लाई की जाती है, जिसे रोकने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस के साथ सघन चेंकिंग अभियान चलाकर नकली उत्पादों को नष्ट किया जाए। मिलावटी खाद्य पदार्थों के प्रति लोगों को सचेत करने के लिए प्रदेशभर में वृहद स्तर पर जनजागरूता अभियान चलाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए। मिलावटखोरों एवं नकली खाद्य पदार्थों की शिकायत के लिए विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर को 24 घंटे चालू रखने के भी निर्देश दिए गए।

बैठक में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि विभाग द्वारा निरंतर मिलावटखोरों के खिलाफ लंबे समय से विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसके तहत जनवरी 2023 से सितंबर 2023 तक 1506 सैंपल इकट्ठा किए गए, जिनमें से 207 सैंपल मानकों के विपरीत पाए गए। जिनके विरूद्ध विभिन्न धाराओं में वाद दायर किए गए।

विभिन्न न्यायलयों में 227 वादों का विस्ताराण के उपरांत लगभग 61 लाख रुपये से अधिक की रिकवरी की गई। बैठक में सचिव स्वास्थ्य एवं आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग डॉ. आर. राजेश कुमार, डीआईजी पी. रेणुका देवी, राज्य औषधि नियंत्रक ताजबर सिंह, संयुक्त आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. आरके. सिंह, डिप्टी कमिश्नर जीसी. कण्डवाल, पीसी. जोशी सहित अन्य विभागीय एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it