आईएएएफ विश्व चैम्पियनशिप में डेविड रुडिशा की भागीदारी तय
केन्या एथलेटिक्स संघ (एके) ने लंदन में होने वाले आईएएएफ विश्व चैम्पियनशिप में अपने सुपरस्टार एथलीट डेविड रुडिशा की भागीदारी की पुष्टि की है
नैरोबी। केन्या एथलेटिक्स संघ (एके) ने लंदन में होने वाले आईएएएफ विश्व चैम्पियनशिप में अपने सुपरस्टार एथलीट डेविड रुडिशा की भागीदारी की पुष्टि की है।
वह इस टूर्नामेंट में अपने खिताब को बचाने का भरसक प्रयास करेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्थानीय मीडिया की अटकलों पर रोक लगाते हुए संघ ने अपनी घोषणा में कहा कि दो बार के ओलम्पिक विजेता और विश्व रिकॉर्ड धारक रुडिशा विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे।
एके के उपाध्यक्ष पॉल मुटवी ने नौरोबी में संवाददाताओं को दिए बयान में कहा, "इसमें कोई शक नहीं है। वह (रुडिशा) विश्व रिकॉर्ड धारक, विश्व चैम्पियन और बड़े टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। उनका टीम में होना जरूरी है।"
संघ ने हालांकि, अभी तक केन्या की अंमित टीम की घोषणा नहीं की है। लंदन में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन चार से 12 अगस्त तक होगा।
उल्लेखनीय है कि अपनी शानदार फार्म में वापस आने के लिए रुडिशा ने लंदन टूर्नामेंट के लिए 24 जून को आयोजित किए गए ट्रायल में हिस्सा नहीं लिया था। उनका नाम केन्या की अनंतिम टीम सूची में शामिल नहीं था। हालांकि, बाद में उनके नाम को शामिल किया गया था।


