जेएनयू में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर बवाल, फिल्म देख रहे छात्रों पर हुआ पथराव
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर हंगामा हो गया

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर हंगामा हो गया। डॉक्यूमेंट्री देख रहे छात्रों पर पथराव किया गया। पथराव किसने किया यह पता नहीं चल पाया है।
अंधेरे का फायदा उठाकर हमलावर भाग गए। इससे पहले जेएनयू छात्र संघ कार्यालय की बिजली और इंटरनेट बंद कर दिया गया। इसके बाद क्यू आर कोड से मोबाइल पर डाउनलोड करके डॉक्यूमेंट्री देख रहे छात्रों पर पथराव किया गया।
बता दे जेएनयू के कुछ छात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की प्रतिबंधित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करने वाले थे। प्रशासन ने छात्रों से डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग न करने की अपील की थी, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे।
छात्रों का कहना था कि स्क्रीनिंग से यूनिवर्सिटी के किसी नियम का उल्लंघन नहीं होगा और न ही इससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ेगा। स्क्रीनिंग रुकने के बाद जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने छात्रों के मोबाइल फोन पर डॉक्यूमेंट्री डाउनलोड करने के लिए क्यू आर कोड शेयर किया।


