500 रुपए के नोट पर राज्यसभा में हंगामा
पांच सौ रुपए के दो तरह के नोट छापने के आरोप लगाते हुए राज्यसभा में आज कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया जिसके कारण शून्यकाल आैर प्रश्नकाल नहीं हो सका
नयी दिल्ली। पांच सौ रुपए के दो तरह के नोट छापने के आरोप लगाते हुए राज्यसभा में आज कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया जिसके कारण शून्यकाल आैर प्रश्नकाल नहीं हो सका और तीन बार के स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही एक बजे तक स्थगित करनी पड़ी। इससे पहले शून्यकाल में कांग्रेस के कपिल सिब्बल ने यह मामला उठाया तो सदन में हंगामा हुआ जिसके कारण सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित की गयी।
प्रश्नकाल के दाैरान भी कांग्रेसी सदस्यों ने पहले की तरह हंगामा जारी रखा जिसके कारण 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पडी। सवा 12 बजे कांग्रेसी सदस्य पहले की तरह नारेबाजी करते हुए आसन के सामने अा गए। उन्होंने कार्यवाही नहीं चलने दी।
हंगामे की स्थिति देखते हुए सभापति हामिद अंसारी ने सदन की कार्यवाही एक बजे तक स्थगित कर दी। इससे पहले उप सभापति पी जे कुरियन ने सुबह जरुरी विधायी कामकाज निपटाने के कारण जैसे ही कार्यवाही आगे बढाने का प्रयास किया तो कांग्रेस के कपिल सिब्बल ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा कि बाजार में पांच सौ रुपए के दो प्रकार के नोट उपलब्ध है। इससे असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है।
उन्होंने पांच सौ रुपए के नोट की फोटोप्रति लहराते हुए कहा कि एक तरह का नोट भारतीय रिजर्व बैंक जारी कर रहा है जबकि दूसरी तरह से के नोट पार्टी जारी कर रही है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के नाम पर सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है इसलिए इसे सत्ता में बने रहने का हक नहीं है। सिब्बल के समर्थन में कांग्रेस समेत विपक्ष के कई सदस्य खड़े हो गए।


