कांग्रेस विधायक के एसएचओ को 103 बार अपशब्द बोलने वाले ऑडियो को लेकर राजस्थान विधानसभा में हंगामा
कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी के वायरल ऑडियो के मुद्दे (जिसमें उन्होंने एक एसएचओ को कथित तौर पर 103 बार अपशब्द बोले) ने शुक्रवार को शून्यकाल के दौरान राजस्थान विधानसभा को हिलाकर रख दिया

जयपुर। कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी के वायरल ऑडियो के मुद्दे (जिसमें उन्होंने एक एसएचओ को कथित तौर पर 103 बार अपशब्द बोले) ने शुक्रवार को शून्यकाल के दौरान राजस्थान विधानसभा को हिलाकर रख दिया। बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने सदन में हंगामा किया। भाजपा विधायक अर्जुन जीनागर ने सबसे पहले इस मुद्दे को उठाया और कहा कि कांग्रेस विधायक अनियंत्रित हो रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि ऐसे में कोई भी सरकारी कर्मचारी काम नहीं कर पाएगा, अगर विधायक ऐसा व्यवहार करेंगे। क्या कोई कर्मचारी अपने सम्मान से समझौता करके काम करेगा? उन्होंने कहा कि इस पर मंत्री को जवाब देना होगा और मुख्यमंत्री को भी जवाब देना चाहिए।
संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने विपक्ष से कहा कि वे वायरल ऑडियो-वीडियो को सुनकर बस बात कर रहे हैं।
"आप कैसे मानते हैं कि यह सच है? इसकी जांच किए बिना कैसे मान लें? अगर ऑडियो आया है, तो हम इसकी जांच करवाएंगे। यह आपके पक्ष में है, इसलिए आप इसे सच मानते हैं, हम इसकी जांच करवाएंगे और उसके बाद हम कोई कार्रवाई करेंगे।"
चित्तौड़गढ़ से बेगुन विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने 37 मिनट में भैंसरोगढ़ थाने के अधिकारी को 103 बार गालियां दीं।
मामला अतिक्रमण का लग रहा था और एसएचओ द्वारा अपनी मर्जी से कानूनी धारा न जोड़े जाने पर विधायक भड़क गए। उन्होंने एसएचओ को बर्खास्त करने की धमकी भी दी। ऑडियो में एसएचओ संजय गुर्जर बार-बार विधायक से गाली-गलौज न करने की गुजारिश कर रहे हैं।
हालांकि विधायक ने कहा, "ऑडियो में बदलाव किया गया है, मैंने गाली भी नहीं दी।"


