अमलेश्वर में बवाल, सरपंच के घर पर पथराव, पुलिस के सामने फूंकी गाडिय़ां
विपरीत राजनीतिक विचारधारा के साथ आपसी विवाद को लेकर गांव के एक पक्ष ने ग्राम सरपंच के घर के बाहर जमकर उत्पात मचाया

रायपुर। विपरीत राजनीतिक विचारधारा के साथ आपसी विवाद को लेकर गांव के एक पक्ष ने ग्राम सरपंच के घर के बाहर जमकर उत्पात मचाया। मातर में हुए विवाद के बाद वे लोग रात में सरपंच के घर पर पहुंचे। पहले उन्होंने सरपंच के घर पर पथराव किया। सरपंच की सूचना पर जब वहां पुलिस पहुंची तब दूसरे पक्ष ने पुलिस के सामने ही सरपंच की दो गाडिय़ों में आग लगा दिया। जान बचाने के लिए सरपंच ने खुद को घर के अंदर ही बंद कर पुलिस को जानकारी दी।
सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची भी। लेकिन आरोपिया को नियंत्रित करने में सफल नहीं हो सकी। आरोपियों ने पुलिस के सामने ही सरपंच की दो गाडिय़ों को आग के हवाले कर दिया। घटना की शिकायत पर अमलेश्वर पुलिस ने आरोपियोंं के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी,तोडफ़ोड़ और आगजनी की धाराओं के तहत प्राथमिकी की है। मारपीट, तोडफ़ोड़ और आगजनी की ये घटना ग्राम घुघवा के सरपंच भानु सोनकर के साथ हुई है।
शिकायतकर्ता गुरुवार की शाम को मातर के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। वहां पर भीखम सोनकर, तीजऊ और श्रीराम ने उससे मारपीट की। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य ग्रामीणों ने बीच बचाव किया। इसके बाद सरपंच वहां से घर चला गया। इसके बाद रात में करीब 10 बजे तीनों आरोपित अपने कुछ अन्य साथियों पुरुषोत्तम, राहुल,किशन सोनकर, हरिराम सोनकर, रोशन सोनकर, गौतम सोनकर, मुकुंद सोनकर और क्षमा मारकंडेय व कुछ महिलाएं को लेकर वहां पहुंचा।वहां पर आरोपी पुरुषोत्तम व राहुल ने फिर से सरपंच भानु सोनकर से मारपीट की।
लेकिन लोकनाथ सोनकर नाम के ग्रामीण ने बीच बचाव किया तो सरपंच ने खुद को बचाया और घर के भीतर जाकर दरवाजे के बंद कर लिया। आरोपियों ने पहले घर की बिजली बंद की और उसके बाद जमकर पथराव किया। सरपंच भानुशंकर सोनकर ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया तो पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन आरोपियों की संख्या अधिक थी। इसलिए वे आरोपियोंं को संभाल नहीं सके।
आरोपियों ने पुलिस के सामने ही सरपंच की एक बाइक और कार को आग के हवाले कर दिया। स्थिति को बिगड़ता देख अमलेश्वर और पाटन से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। इसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका। घटना में सरपंच की कार और बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। पुलिस ने आरोपी भीखम सोनकर, तीजऊ, श्रीराम, पुरुषोत्तम, राहुल, किशन सोनकर, हरिराम सोनकर, रोशन सोनकर,गौतम सोनकर, मुकुंद सोनकर, क्षमा मारकंडेय और अन्य आरोपियोंं के खिलाफ प्राथमिकी की है।
दोनों पक्षों के बीच पहले से चल रही है राजनीतिक लड़ाई
भानु सोनकर भाजपा समर्थक है और आरोपी पक्ष कांग्रेसी हैं। दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से राजनीतिक विवाद है। इसी के चलते मातर कार्यक्रम में भी विवाद शुरू हुआ। मातर कार्यक्रम के दौरान आरोपी भीखम सोनकर ने सरपंच भानु सोनकर पर हमला किया। इसके बाद मामला बढ़ा और रात को ये घटना हुई। अभी तक पुलिस ने किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है।


