Top
Begin typing your search above and press return to search.

रणबीर-आलिया के महाकाल दर्शन को लेकर घमासान जारी ट्विटर पर भिड़े कांग्रेस-भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी

रणबीर-आलिया के महाकाल दर्शन को लेकर प्रदेश में घमासान जारी जारी है

रणबीर-आलिया के महाकाल दर्शन को लेकर घमासान जारी ट्विटर पर भिड़े कांग्रेस-भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी
X

भोपाल। रणबीर-आलिया के महाकाल दर्शन को लेकर प्रदेश में घमासान जारी जारी है। मामले को लेकर प्रदेश भाजपा एवं कांग्रेस के मीडिया प्रभारी ट्विटर पर आपस में भिड़ गए। मामलें को लेकर सबसे पहलेभाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने ट्वीट कर रणबीर आलिया के महाकाल दर्शनपर सवाल उठाए। पाराशर ने लिखा कि रणवीर गौमांस खाने में गौरव अनुभव करेगा! एक फिल्म में मां की आंखस्वाहा जैसा मजाक उड़ाएगा! जूते पहनकर मंदिर में घंटी बजाएगा! आलिया के पिता 26/11 के हमले के लिए @RSSorg को जिम्मेदार ठहराएंगे! राना अयूब का समर्थनकरेंगे! तो ब्रह्मास्त्र कैसे चलेगी ? नहीं चलेगी रणवीर और आलिया दर्शन नहींनौटंकी करने आए थे जब पूरी सुरक्षा दी थी तो दर्शन क्यों नहीं किए।

भाजपामीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए प्रदेश कांग्रेस मीडियाप्रभारी केके मिश्रा ने पलटवार करते हुए लिखा कि आज सिद्ध हो गया कि भाजपा हिंदूविरोधी है। कोई भी हिंदू ब्रह्मास्त्र का बहिष्कार नहीं कर सकता।

रामायण मेंसर्वशक्तिमान होते हुए भी हनुमान जी ने ब्रह्मास्त्र का अपमान करने के बजाए उससेहार जाना स्वीकार कर लिया था,भाजपा हिंदू धर्म से नफरत करती है इसलिए ब्रह्मास्त्र का अपमान कररही है। बता दे कि फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर उनकी अभिनेत्री पत्नी, आलिया भट्ट अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म, 'ब्रह्मास्त्र ' की रिलीज से पहले मंगलवार को उज्जैीनमें बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे, लेकिन एक हिंदू संगठन के विरोध के चलतेवे दोनों दर्शन किए बगैर ही वापस मुंबई लौट गए।

गृह मंत्री बोले- प्रशासन ने दर्शन की व्यवस्था की थी, वे खुद नहीं आए

इधर मामले के तूल पकड़ने के बादअब प्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किसी मसले पर प्रदर्शन होना अलग विषय है। रणबीर औरआलिया के लिए बाबा महाकाल के दर्शन की पूरी व्यवस्था उज्जैन प्रशासन ने की थी।उनके साथ आए अयान मुखर्जी व अन्य लोगों नेमहाकाल के दर्शन किए भी।

वहां पूरी व्यवस्था की गई थी। मेरी वहां के प्रशासन सेबात हुई है और जैसा मुझे बताया गया कि रणबीर और आलिया से भी दर्शन के लिए चलने काआग्रह किया गया था, लेकिन प्रदर्शन को दृष्टिएगत रखते हुए वे खुद नहीं गए। इस मामले मेंगृहमंत्री ने आगे यह भी कहा कि वैसे लोगों की भावनाओं को आहत करने वाले शब्दों काप्रयोग कलाकारों को नहीं करना चाहिए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it