आरएसएस के प्रमुख भागवत आज शाम आएंगे वाराणसी,कार्यक्रामों की तमाम तैयारियां पूरी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आज शाम यहां आएंगे

वाराणसी । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आज शाम यहां आएंगे।
उनके एक सप्ताह के प्रवास के दौरान आयोजित संघ के कार्यक्रामों की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है।
आरएसएस के सूत्रों ने बताया कि श्री भागवत के सप्ताहभर के कार्यक्रमों के दौरान भैयाजी जोशी एवं सुरेश सोनी जैसे संघ के शीर्ष नेताओं के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी शामिल होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि 15 से 21 फरवरी के अपने नियमित वार्षिक प्रवास के दौरान संघ प्रमुख एवं अन्य वरिष्ठ नेता संघ से जुड़े क्षेत्रीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठकें एवं प्रशिक्षण शिवरों में भाग लेंगे।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रमों में श्री शाह एवं श्री योगी के एक-एक दिन शामिल होने की संभावना है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 महेंद्र नाथ पांडेय के लगभग कई कार्यक्रमों में शामिल होने की संभावना है।


