दर्जनों र्कोस में आरसेटी दे रहा निःशुल्क ट्रेनिंग
बेरोजगारों को मिलेगा स्वरोजगार करने का मौका

मेरठ। यदि आप बेरोजगार हैं और आपकी उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच है तो अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं। क्योंकि कैनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निःशुल्क ट्रेनिंग दे रहा है। जेल चुंगी स्थित आरसेटी के डायरेक्टर शिव सिंह भारती ने बताया कि आरसेटी द्वारा खासकर ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवा व युवतियों को स्वारोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं। वहीं शहरी क्षेत्र में रहने वाले युवा व युवतियों को भी 20 प्रतिशत जगह दी जाती है।
उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक करीब 10 हजार लोगों को निःशुल्क ट्रेनिंग दी जा चुकी है। यदि कोई बेरोजगार युवा, यवती स्वरोजगार करने के लिए निःशुल्क ट्रेनिंग लेना चाहता है तो 9412702520 या 0121-4342352 नंबर पर संपर्क कर सकता है। रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड व 2 फोटो अनिवार्य हैं। टेªंनिग के दौरान रहने से लेकर खाने-पीने तक की सुविधा भी पूरी तरह निःशुल्क रहती है। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पूरे भारत में चलाया जा रहा है।
जो भारत सरकार ग्रामीण विकास (एमओआरडी) विभाग एवं जिलों के अग्रणी बैंकों द्वारा संचालित किया जाता है। मेरठ जनपद में जेल चुंगी स्थित अग्रणीय बैंक कैनरा बैंक द्वारा संचालित किया जा रहा है। आरसेटी की ट्रेनिंग में विशेषता ये है कि बेरोजगारों को अग्रणी बैंकों द्वारा लोन की व्यवस्था भी की जाती है। जिससे वह ट्रेनिंग लेकर स्वरोजगार के संसाधन जुटा सकें।
कैसे हुई आरसेटी की शुरूआत
आरसेटी यानि रूरल सेल्फ एम्प्लोएमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट एक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के बीपीएल परिवार के युवक-युवतियों को पूरे भारत में निःशुल्क ट्रेनिंग दी जाती है। यह भारत सरकार ग्रामीण विकास (एमओआरडी) विभाग एवं जिलों के अग्रणी बैंकों द्वारा संचालित किया जाता है। आरसेटी से पहले इन प्रशिक्षण केन्द्रो को रूड सेट के रूप में बनाया गया था। सन् 1982 में पद्म विभूषण डा. डी वीरेन्द्र हेगड़े द्वारा रूड सेट की नींव रखी।
पहला रूड सेट कर्नाटक प्रदेश के मेंगलौर जिले स्थित उजरे क्षेत्र में बनाया गया। हेगड़े हमेशा से समाजिक कार्याे को लेकर सक्रिय रहे हैं। इसी के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसर पैदा करने के लिए यह पहल की गई। पूरे भारत में अब तक रूड सेट की संख्या 27 है और यूपी में केवल 2 ही हैं जो गाजियाबाद व आगरा जनपद में संचालित किए जा रहे हैं। वहीं सन् 2008 में इसी की तर्ज पर आरसेटी की स्थापना की गई। आज पूरे भारत में 590 आरसेटी हैं और यूपी में इनकी संख्या 68 है।
किस कार्स में कितने दिन की मिलेगी ट्रनिंग
- पशु मित्र 60 दिन
- मत्सय मित्र 60 दिन
- ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट 30 दिन
- काॅस्टियूम ज्वैलरी उधमी 13 दिन
- पापड़, पिकल, मसाला पाउण्डर मेकिंग 10 दिन
- दिनफैशन डिजाईनिंग/वुमेन टेलर 30 दिन
- जरनल ई.डी.पी. 06 दिन
- सेल फोन रिपेयर एवं सर्विस 30 दिन
- कम्प्यूटराईज एकाउटिंग 30 दिन
- कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग 45 दिन
- फास्ट फूड स्टॉल उधमी 10 दिन
- फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी 30 दिन
- पेपर कवर, लिफाफे एवं फाईल मेकिंग 10 दिन
- डेरी फार्मिंग एवं वर्मीकम्पोस्ट 10 दिन
- रेफ्रिजरेशन एवं एयरकडिशनिंग 30 दिन
- कैन्डिल मेकिंग 10 दिन
- घरेलू विद्युत उपकरण सेवा उधमी 30 दिन


