राष्ट्रपति भवन घूमने के लिए 50 रुपए का शुल्क देना होगा
अब लोग सपताह में चार दिन राष्ट्रपति भवन घूम सकते हैं, पर उन्हें इसके लिए 50 रुपए का शुल्क भी देना होगा।

नयी दिल्ली। अब लोग सपताह में चार दिन राष्ट्रपति भवन घूम सकते हैं, पर उन्हें इसके लिए 50 रुपए का शुल्क भी देना होगा। राष्ट्रपति भवन द्वारा आज यह जारी विज्ञप्ति के अनुसार कल से राष्ट्रपति भवन आम नागरिकों के लिए सप्ताह में चार दिन खुला रहेगा। कोई भी देशी या विदेशी नागरिक गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक वहां घूम सकेगा, लेकिन राजपत्रित अवकाश के कारण राष्ट्रपति भवन बंद रहेगा।
राष्ट्रपति भवन घूमने के लिए लोगों को पहले राष्ट्रपति सचिवालय की वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा और उन्हें प्रवेश के समय अपना फोटो प्रमाणपत्र भी देना होगा। 8 साल से कम आयु के बच्चों को शुल्क नहीं देना होगा। प्रवेश गेट नंबर-दो राजपथ गेट ३७ हुक्म मणि मार्ग गेट नंबर-38 चर्च रोड से होगा। प्रवेश के समय विदेशी नागरिक को अपना पासपोर्ट दिखाना होगा।


