370 रुपए प्रति क्विंटल की जाए गन्नेे की एमएसपी
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बाद अब किसानों ने भी गन्ने की कीमत 370 रुपए प्रति क्विंटल तय करने की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है

चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बाद अब किसानों ने भी गन्ने की कीमत 370 रुपए प्रति क्विंटल तय करने की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। किसानों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल के साथ बैठक के बाद ऐलान किया है कि अगर सरकार ने गन्ने की कीमतें नहीं बढ़ाई तो आने वाले दिनों में संघर्ष किया जाएगा। इसके साथ ही सहकारी बैंकों की ब्याज माफी 31 मार्च तक बढ़ाने की मांग की।
भारतीय किसान संघ के प्रदेशाध्यक्ष ओम सिंह चौहान के नेतृत्व में मिले किसान नेताओं में -वीरेंदर सिंह बडख़ालसा महामंत्री, रतन सिंह देवधर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सविता मोर महिला प्रदेश संयोजिका, रामबीर सिंह प्रदेश मंत्री, प्रताप सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, सुरेंदर संगठन मंत्री समेत कई नेता शामिल थे। भारतीय किसान संघ के प्रदेश प्रवक्ता रणदीप सिंह आर्य तथा विकास राणा ने बताया कि इस बैठक में हरियाणा की सभी 14 शुगर मिलों से प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। कृषि मंत्री के साथ हुई बैठक में किसानों ने कहा कि गन्ने की मूल्य वृद्धि बेहद जरूरी है।
किसानों को अगर उनके उत्पाद का सही दाम नहीं मिला तो उनका गन्ने की बिजाई से मोहभंग हो जाएगा। किसानों ने सहकारी बैंकों की ब्याज माफी योजना की अंतिम तिथि तीस नवंबर से बढ़ाकर 31 मार्च तक करने की मांग करते हुए कहा कि आज भी हरियाणा में बहुत से किसान ऐसे हैं जिनके खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत पैसे नहीं आए हैं। ऐसे किसानों के खाते में जल्द से जल्द पैसे डलवाए जाएं।
कृषि मंत्री के साथ हुई बैठक में किसानों ने फसल बीमा योजना में बदलाव करने, जलभराव,आग और अन्य कारणों से खराब होने वाली फसलों को शामिल करने, नलकूपों की सरचार्ज माफी योजना 31 दिसंबर तक बढ़ाने, फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले पशुओं का उचित प्रबंध करने की मांग करते हुए इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की। कृषि मंत्री ने किसान नेताओं को इन समस्याओं के समाधान हेतु जल्द से जल्द अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक बुलाकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।


