आरपीएफ अधिकारी का इलाज के दौरान निधन
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के मध्यप्रदेश के खंडवा में स्थित थाने में कार्यरत उप निरीक्षक रमापति पांडे का आज इंदौर में इलाज के दौरान निधन हो गया।

खंडवा। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के मध्यप्रदेश के खंडवा में स्थित थाने में कार्यरत उप निरीक्षक रमापति पांडे का आज इंदौर में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और कोरोना की रिपोर्ट अभी आना शेष है।
खंडवा जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ योगेश शर्मा ने बताया कि श्री पांडे के पुत्र कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और उनका यहां पर इलाज चल रहा है। अट्ठावन वर्षीय श्री पांडे में भी प्रारंभिक तौर पर कोरोना के लक्षण थे और उनका कोरोना का सेंपल 18 मई को लिया गया था। अभी इसी रिपोर्ट आना शेष है।
डॉ शर्मा ने बताया कि श्री पांडे को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण यहां भर्ती कराया गया था। कल तबीयत ज्यादा खराब हो गयी और उन्हें बेहतर इलाज के लिए इंदौर भेज दिया गया। आज वहां पर इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। श्री पांडे और उनके पुत्र का सेंपल एकसाथ 18 मई को लिया गया था। पुत्र की रिपोर्ट आ गयी है। श्री पांडे के अन्य परिजनों के भी सेंपल लिए जाएंगे और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच आरपीएफ थाना प्रभारी महेंद्र कुमार ने बताया कि श्री पांडे 13 मई तक ड्यूटी पर थे। स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण उन्हें उपचार के लिए अवकाश दिया गया था। उनके पुत्र की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है और उनके भी संक्रमित होेने की आशंका है, इसलिए आरपीएफ थाने का स्टाफ भी अपना टेस्ट कराएगा।


