अकेले भटक रहे बच्चे को आरपीएफ ने परिजनों को सौंपा
रेलवे स्टेशन में रूटीन गश्त में घूम रहे रेलवे सुरक्षा बल को एक तीन साल का बच्चा रोते हुए मिला

बिलासपुर। रेलवे स्टेशन में रूटीन गश्त में घूम रहे रेलवे सुरक्षा बल को एक तीन साल का बच्चा रोते हुए मिला। वह अपने माता पिता का नाम भी बता पा रहा था।
उपनिरीक्षक आरपी सिंह ने रेलवे स्टेशन में लगे स्पीकर बच्चे के हुलिए और कपड़ों के आधार पर एनाउंसमेंट कराया तो आधे घंटे बाद बच्चे के माता पिता पहुंचे और बच्चे को पहचानते हुए आरपीएफ का आभार व्यक्त किया। रविवार को स्टेशन प्लेटफार्म एक पर गश्त के दौरान उपनिरीक्षक आर पी सिंह को एक बच्चा रोते हुए मिला उससे बात करने पर वह कुछ भी नहीं बोल पा रहा था।
बच्चे की हालत को देखते हुए एनाउंसमेंट के माध्यम से उनके पालकों की तलाश आरपीएफ ने शुरू की। साढ़े ग्यारह बजे बिल्हा निवासी नरेन्द्र साहू पत्नी ललिता साहू के साथ सुरक्षा बल ने पोस्ट पहुंचकर कर बच्चे की पहचान अपने बेटे अर्जुन साहू के रूप में की और बताया कि उन्हें उत्कल से पुरी जाना है। ट्रेन लेट भी बच्चा स्टेशन में खेल रहा था तभी गायब हो गया।


